Baba Bageshwar: 'सुंदरता नहीं, समझदारी जरूरी', पति-पत्नी के रिश्तों पर बोले पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
Baba Bageshwar: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कभी शादी के मंडप में सात जन्मों तक साथ निभाने के वचन दिए जाते थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अखबारों और न्यूज चैनलों में तलाक और विवाद की खबरें इसका प्रमाण हैं।
विस्तार
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पति-पत्नी के रिश्तों पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि आजकल पति-पत्नी का रिश्ता पहले की तुलना में काफी कमजोर हो गया है। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि कभी शादी के मंडप में सात जन्मों तक साथ निभाने के वचन दिए जाते थे, लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अखबारों और न्यूज चैनलों में तलाक और विवाद की खबरें इसका प्रमाण हैं।
पढ़ें: पुष्पा स्टाइल ऑपरेशन! तेल के टैंकर में छुपाई करोड़ों की अंग्रेजी शराब, आगर पुलिस ने किया पर्दाफाश
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि आजकल लोग सुंदरता पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं, समझदारी पर नहीं। जबकि शादीशुदा जिंदगी लंबी और खुशहाल तभी हो सकती है, जब साथी समझदार हो। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार, सुंदरता क्षणिक है, लेकिन समझदारी जीवन भर रिश्ते को संभाल सकती है। उन्होंने कहा कि अगर लंबी रेस का घोड़ा बनना है तो ऐसा साथी चुनना चाहिए जो सुंदर ही नहीं, बल्कि समझदार भी हो।

कमेंट
कमेंट X