{"_id":"6870dfc767afef8e6b02e3ed","slug":"tribal-youth-injured-in-forest-guard-beating-fir-registered-case-reached-bichhua-police-station-mla-and-tribal-community-demanded-action-chhindwara-news-c-1-1-noi1218-3155533-2025-07-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhindwara News: वनरक्षक ने आदिवासी युवक को पीटा, केस दर्ज, विधायक-आदिवासी समाज ने की कार्रवाई की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhindwara News: वनरक्षक ने आदिवासी युवक को पीटा, केस दर्ज, विधायक-आदिवासी समाज ने की कार्रवाई की मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: छिंदवाड़ा ब्यूरो
Updated Fri, 11 Jul 2025 05:41 PM IST
सार
छिंदवाड़ा जिले में एक आदिवासी युवक की वनरक्षक द्वारा कथित रूप से बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है। एफआईआर दर्ज कर आरोपी वनरक्षक को बीट से हटा दिया गया है। वन विभाग ने जांच के लिए समिति गठित की है।
विज्ञापन
घायल आदिवासी
विज्ञापन
विस्तार
छिंदवाड़ा के जिले के कुंभपानी वन परिक्षेत्र अंतर्गत सिंगारदीप जंगल में आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई का आरोप एक वनरक्षक पर लगा है। बताया गया है कि सागौन की लकड़ी चोरी के संदेह में युवक को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वनरक्षक की दो लाठियां तक टूट गईं। घटना के विरोध में गुरुवार देर शाम चौरई विधायक और आदिवासी समाज के प्रतिनिधि बिछुआ थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
Trending Videos
सिंगारदीप के रहने वाले पीड़ित युवक शिवपाल उईके ने बताया कि 7 जुलाई को वह घरेलू उपयोग के लिए जंगल से जलाऊ लकड़ी लेने गया था। लौटते समय खेत के पास वनरक्षक संजय नामदेव ने उसे रोका और बिना कुछ पूछे लाठियों से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। युवक ने बताया कि पिटाई इतनी भयानक थी कि दो लाठियां टूट गईं और उसकी आंख सहित पूरे शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बिछुआ थाना प्रभारी मोहन सिंह मर्सकोले ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी वनरक्षक संजय नामदेव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(3) के साथ-साथ एससी/एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम की धाराएं 3(1)(द) और 3(5) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
ये भी पढ़ें: मप्र ग्रोथ कॉनक्लेव में जुटे देशभर के उद्योगपति, सीएम देंगे करोड़ों की सौगातें
बीट से हटाया गया, जांच समिति गठित
रेंजर मार्तण्ड मरावी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी वनरक्षक को तत्काल प्रभाव से बीट से हटा दिया गया है। साथ ही, घटना की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
ये भी पढ़ें: एक साल तक नौकरी से गायब ASI, फिर हर माह उठाता रहा वेतन, विभाग अनजान, एसपी ने दिए जांच के आदेश
वनरक्षक का पिटाई से इनकार
आरोपी वनरक्षक संजय नामदेव ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि 7 जुलाई को शिवपाल को तीन सागौन लट्ठों के साथ खेत में पकड़ा गया था, जबकि उसके अन्य साथी मौके से भाग गए थे। शिवपाल को रेंज कार्यालय लाया गया, उसका मेडिकल परीक्षण करवाया गया और विभागीय प्रक्रिया के बाद अगले दिन उसे छोड़ दिया गया। उसे किसने मारा, मुझे जानकारी नहीं है।

कमेंट
कमेंट X