सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Congress training camp: Focus on social representation, emphasis on increasing participation of women and mino

कांग्रेस का प्रशिक्षण शिविर: सामाजिक प्रतिनिधित्व पर फोकस, महिला और माइनॉरिटी वर्गों की भागीदारी बढ़ाने पर जोर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल Published by: संदीप तिवारी Updated Mon, 10 Nov 2025 06:28 PM IST
सार

कांग्रेस के पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन संगठन विस्तार की रणनीति का केंद्र बिंदु सामाजिक प्रतिनिधित्व रहा, जहां महिला, एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी और माइनॉरिटी वर्गों की भागीदारी बढ़ाने पर खास जोर दिया गया।

विज्ञापन
Congress training camp: Focus on social representation, emphasis on increasing participation of women and mino
प्रशिक्षण शिविर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर के नौवें दिन शनिवार को पार्टी ने स्पष्ट किया कि आने वाले समय में उसकी संगठनात्मक रणनीति का मूल आधार सामाजिक समावेशन और प्रतिनिधित्व होगा। शिविर में विशेष रूप से महिला, एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी और माइनॉरिटी वर्गों को संगठन संरचना में अधिक स्थान देने पर जोर दिया गया। दिन की शुरुआत वंदे मातरम् और झंडा वंदन के साथ हुई। उसके बाद अलग-अलग सत्रों में संगठनात्मक मजबूती, समन्वय और तक संरचना विस्तार पर चर्चा हुई।
Trending Videos



संगठन विचारधारा का जीवंत प्रतीक
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह कोषाध्यक्ष विजय सिंगला ने कहा कि कांग्रेस संगठन केवल एक ढांचा नहीं, बल्कि यह देशभर में पार्टी की विचारधारा का जमीनी स्वरूप है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर स्तर पर संगठन को मजबूत करना और समाज के सभी वर्गों को जोड़ना कांग्रेस की बुनियादी प्रतिबद्धता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सामाजिक संगठनों से समन्वय पर दिया जोर
एआईसीसी सीडब्ल्यूसी सदस्य एवं तेलंगाना प्रभारी मीनाक्षी नटराजन ने कहा कि कांग्रेस को सामाजिक संगठनों के साथ संवाद और सहयोग को और मजबूत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक जुड़ाव ही कांग्रेस के जनसंपर्क तंत्र को सबसे प्रभावी बनाता है।

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट, प्रदेश के कई शहरों में टूटा ठंड का रिकॉर्ड

संगठन की मजबूती सकारात्मक सोच और सामाजिक भागीदारी से
जीतू पटवारी ने जिला अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन की मजबूती तभी संभव है जब इसमें समाज के हर वर्ग की आवाज़ शामिल हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं, एससी-एसटी, ओबीसी, ईबीसी और माइनॉरिटी वर्गों को संगठन में निर्णायक भागीदारी देना ही हमारी प्राथमिकता है। कांग्रेस जनता की भावना के अनुरूप इस प्रतिनिधित्व को हर स्तर पर सुनिश्चित करेगी। पटवारी ने जिला अध्यक्षों को भरोसा दिलाया कि संगठनात्मक कार्य करने में आने वाली कठिनाइयों का समाधान उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने ब्लॉक, पंचायत और ग्राम स्तर तक विस्तृत कार्ययोजना को लागू करने की दिशा में मार्गदर्शन दिया।


यह भी पढ़ें-एम्स में लंग्स ट्रांसप्लांट शुरू करने की तैयारी, डॉक्टरों की ट्रेनिंग पूरी, सोटो की मंजूरी का इंतजार

समावेशी और मजबूत संगठन
शिविर में यह स्पष्ट किया गया कि कांग्रेस की आगामी राजनीति और संगठनात्मक रणनीति में सामाजिक न्याय और समावेशिता केंद्र में रहेगी। पार्टी का मानना है कि इन वर्गों की सक्रिय भागीदारी न सिर्फ संगठन को मजबूत करेगी, बल्कि राजनीतिक संवाद को भी अधिक व्यापक और प्रतिनिधिक बनाएगी।




 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed