सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Seoni News: CM Transfers ₹1500 Installment to Ladli Behnas, Scheme Name Remains Unchanged

लाड़ली बहना योजना: बहनों को मिले 1500 रुपये, सीएम ने किस्त ट्रांसफर की, नहीं बदला योजना का नाम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिवनी Published by: सिवनी ब्यूरो Updated Wed, 12 Nov 2025 05:39 PM IST
सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी से राज्यभर की महिलाओं के खातों में 1500 रुपये की बढ़ी हुई किस्त ट्रांसफर की। कयासों को दरकिनार करते हुए योजना का नाम नहीं बदला गया है।

विज्ञापन
Seoni News: CM Transfers ₹1500 Installment to Ladli Behnas, Scheme Name Remains Unchanged
सीएम ने लाड़ली बहनों को 1500 रुपये की किस्त ट्रांसफर की - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश की लाड़ली बहना योजना के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी से राज्यभर की महिलाओं के खातों में 1500 रुपये की बढ़ी हुई किस्त ट्रांसफर की। अब तक हितग्राहियों को 1250 रुपये प्रतिमाह दिए जाते थे, हाल ही में कैबिनेट की मंजूरी के बाद इसमें 250 रुपये की वृद्धि की गई है। मुख्यमंत्री ने एक क्लिक में 1 करोड़ 26 लाख 36 हजार महिलाओं के खातों में कुल 1587 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की।
Trending Videos


सीएम बोले- “जीजाजी पैसे तो नहीं ले लेते?”

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं से हल्के-फुल्के अंदाज में संवाद किया। उन्होंने एक महिला के पति शिव चंद्रवंशी से मुस्कुराते हुए कहा- “जीजाजी आ गए हैं, आप हमारी बहन को डराते तो नहीं? कहीं पैसे तो नहीं ले लेते उनसे?” इस पर शिव चंद्रवंशी ने हंसते हुए जवाब दिया- “नहीं, मैं एडवोकेट हूं, स्टेशनरी की दुकान भी चलाता हूं, पत्नी मेरी मदद करती हैं।”
विज्ञापन
विज्ञापन


सीएम का तंज-  “कांग्रेस कहती है पति दारू में पैसा उड़ाते हैं”

मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि बहनों के पति यह पैसा दारू में उड़ाते हैं। इस पर वहां उपस्थित महिलाओं ने जोरदार इंकार किया। सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा- देखा, हमारी बहनें कितनी समझदार हैं।

ये भी पढ़ें: MP News: पति का साथ छूटते ही उजड़ गई दुनिया, जीवनयापन के बचे सहारे पंचायती सिस्टम ने छीने, जानें मामला

60 साल की उम्र पूरी होते ही अपात्र होंगी हितग्राही

सरकार ने स्पष्ट किया है कि योजना की पुरानी शर्तें यथावत रहेंगी। 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर हितग्राही अपात्र हो जाएंगी। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि समग्र आईडी सत्यापन सामाजिक न्याय विभाग द्वारा किया जा रहा है, जिससे किसी माह की किस्त में देरी की संभावना नहीं है।

एक महिला से बातचीत के दौरान सीएम ने मजाकिया लहजे में कहा कि जो आप बोल रही हैं, कहीं कलेक्टर ने तो नहीं सिखाया? अगर कलेक्टर ने सिखाया होगा तो सस्पेंड कर दूंगा। महिला ने तुरंत जवाब दिया कि यह मेरे मन की बात है, किसी ने नहीं सिखाया। कार्यक्रम से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का नाम बदलकर ‘देवी सुभद्रा योजना’ कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 

मुख्यमंत्री ने पहले भाई दूज कार्यक्रम के दौरान गलती से इस योजना को सुभद्रा योजना कहा था, जिसे बाद में उन्होंने स्वयं सुधार लिया। महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त निधि निवेदिता ने भी कहा कि योजना के नाम में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed