{"_id":"69748d1c3d44ce3d3d0b485c","slug":"a-woman-crossing-the-road-was-hit-by-a-motorcyclist-a-woman-died-tragically-after-falling-onto-the-road-dhar-news-c-1-1-noi1504-3876337-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dhar News: सड़क पार कर काम पर जा रही थी महिला, तेज रफ्तार बाइक सवारों ने छीन ली जिंदगी, मामला दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar News: सड़क पार कर काम पर जा रही थी महिला, तेज रफ्तार बाइक सवारों ने छीन ली जिंदगी, मामला दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार
Published by: धार ब्यूरो
Updated Sat, 24 Jan 2026 07:48 PM IST
विज्ञापन
सार
सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी जिससे महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
तेज रफ्तार बाइक ने महिला को टक्कर मारी, हुई मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिले की मनावर तहसील से एक दर्दनाक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल जा रही महिला को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना 22 जनवरी की सुबह की है, जबकि इसका वीडियो शनिवार को सामने आया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनावर थाना क्षेत्र में सिंघाना रोड स्थित केनरा बैंक के सामने 22 जनवरी की सुबह यह हादसा हुआ। मृतक महिला की पहचान मलका बी पति सलीम मोहम्मद शेख (55) निवासी शिक्षक कॉलोनी के रूप में हुई है। वह लोगों के घरों में घरेलू कामकाज करती थी और रोज की तरह सुबह काम पर जा रही थी।
ये भी पढ़ें: Bhopal News: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, कई घायल अस्पताल में भर्ती, बिलखिरिया क्षेत्र में मचा हड़कंप
जब वह केनरा बैंक के सामने सड़क पार कर रही थी, तभी तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला सड़क पर उछलकर गिर पड़ी और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सड़क पर घिसटते हुए दूसरी ओर चली गई। बाइक पर दो युवक सवार थे, जिन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय रहवासियों ने ही हादसे की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।
अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ईश्वर चौहान का कहना है कि रोड क्रॉस कर रही महिला को बाइक चालक ने टक्कर मारी थी। महिला पैदल जा रही थी। इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार मनावर थाना क्षेत्र में सिंघाना रोड स्थित केनरा बैंक के सामने 22 जनवरी की सुबह यह हादसा हुआ। मृतक महिला की पहचान मलका बी पति सलीम मोहम्मद शेख (55) निवासी शिक्षक कॉलोनी के रूप में हुई है। वह लोगों के घरों में घरेलू कामकाज करती थी और रोज की तरह सुबह काम पर जा रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: Bhopal News: अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, कई घायल अस्पताल में भर्ती, बिलखिरिया क्षेत्र में मचा हड़कंप
जब वह केनरा बैंक के सामने सड़क पार कर रही थी, तभी तेज गति से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला सड़क पर उछलकर गिर पड़ी और सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद बाइक सड़क पर घिसटते हुए दूसरी ओर चली गई। बाइक पर दो युवक सवार थे, जिन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय रहवासियों ने ही हादसे की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था।
अब सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले बाइक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ईश्वर चौहान का कहना है कि रोड क्रॉस कर रही महिला को बाइक चालक ने टक्कर मारी थी। महिला पैदल जा रही थी। इस मामले में बाइक चालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X