{"_id":"650999090489233e500e02e5","slug":"dhar-news-police-caught-illegal-liquor-going-to-gujarat-smuggling-in-sleeper-bus-2023-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dhar Crime: गुजरात जा रही अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा, स्लीपर बस में कर रहे थे तस्करी, आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dhar Crime: गुजरात जा रही अवैध शराब को पुलिस ने पकड़ा, स्लीपर बस में कर रहे थे तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 19 Sep 2023 06:20 PM IST
सार
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब धार पुलिस अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने को लेकर मुहिम चला रही है। ऐसे में शराब माफिया भी कम नहीं है और कभी दूध के टैंकरों तो कभी रेत से भरे ट्रैकों, यात्री वाहनों के साथ अब स्लीपर कोच बस का सहारा लेकर शराब को अवैध रूप से गुजरात भेजने में लगे हैं।
विज्ञापन
आरोपी गिरफ्तार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्लीपर कोच बस से लाखों की अवैध शराब जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। धार की थाना नौगांव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर अवैध शराब से भरी हुई बस को जब्त किया है। स्लीपर बस में इंदौर से शराब लेकर कुछ लोग गुजरात की ओर जा रहे थे, इस बात की सूचना के बाद साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने नौगांव थाने के सामने बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू की।
Trending Videos
बता दें कि कुछ देर बाद एक बस आकर रुकी, जिसकी तलाशी लेने के दौरान बस में करीब 25 लाख 75 हजार रुपये कीमत की अवैध शराब पुलिस टीम को मिली। पुलिस वाहन को लेकर नौगांव थाने पर पहुंची। जहां पर शराब को जब्त करने की कार्रवाई करते हुए बस में सवार चार लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि शराब को बस सहित लेकर आरोपियों को आज दोपहर तक गुजरात पहुंचना था, उसके पहले ही धार में बस के खिलाफ कार्रवाई की गई। गुजरात में शराब भेजने के मामले में धार जिला परिवहन का गढ़ बन चुका है। साथ ही जिले में शराब निर्माण से जुड़ी कई फैक्ट्रियां भी हैं, जो शराब कारोबारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में धार जिले से गुजरात शराब भेजने का यह कारोबार वर्षों से खूब फल फूल रहा है। गुजरात सीमा नजदीकी के चलते शराब माफिया अन्य जिलों से भी शराब वाहनों में भरकर धार के रास्ते गुजरात भेजते हैं। वहीं, गुजरात सीमा से लगे मध्यप्रदेश के जिलों की लाइसेंसी शराब दुकानों के नाम पर भी विधिवत कागज बनवाकर शराब के ट्रक भेजे जाते हैं और वहां से अवैध रूप से छोटी गाड़ियों के माध्यम से शराब को गुजरात में आसानी से भेज दिया जाता है। कागजी कार्रवाई को नष्ट कर दिया जाता है।
जानकारों के मुताबिक, यह पूरी कार्रवाई संबंधित विभागों की मिली भगत से होती है। आज की गई पूरी कार्रवाई को लेकर सीएसपी रवींद्र वास्केल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्लीपर कोच बस में अवैध शराब भर कर जा रही है। टीम गठित कर कार्रवाई की गई और स्लीपर कोच बस से बैक पाइपर, लंडन प्राइड, एमडी व्हिस्की और माउंट बियर की 340 पेटी जब्त की गई। साथ ही मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वाहन में सवार अश्विन चौहान पिता ओंकार सिंह, सुरेश पिता तक सिंह डुडवे, संजय पिता ईडा भिडे और रवि पिता भेहरला कनेश को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी आलीराजपुर जिले के निवासी हैं, जिनके पास से पुलिस को चार मोबाइल फोन सहित दो हजार रुपये नकद भी मिले हैं। जब पुलिस जवान बस के अंदर पहुंचे तो बस में कोई यात्री सवार नहीं था। केवल चार युवक बस में बैठे हुए थे। शराब 25 लाख 75 हजार और बस 45 लाख रुपये की कीमत की है। वहीं, पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब की कार्रवाई में मौके से पकड़े आरोपियों के अलावा आज तक उनके वास्तविक असली मालिकों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिस पर भी कई सवाल खड़े होते हैं।

कमेंट
कमेंट X