{"_id":"67d133b8949d846b3a0b1c48","slug":"union-carbide-third-trial-of-disposal-of-ucc-waste-successfully-completed-2025-03-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Union Carbide: यूका कचरे के निस्तारण का तीसरा ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न, 37 घंटे में 10 टन कचरा जलाया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Union Carbide: यूका कचरे के निस्तारण का तीसरा ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न, 37 घंटे में 10 टन कचरा जलाया गया
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, धार
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Wed, 12 Mar 2025 12:42 PM IST
सार
मध्यप्रदेश पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के रीजनल ऑफिसर श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया कि यह ट्रायल हाई कोर्ट के आदेश के तहत किया गया। 10 मार्च शाम 7:41 बजे शुरू होकर 12 मार्च सुबह 8:43 बजे तक चला, जिसमें 37 घंटे में 10 टन कचरा जलाया गया।
विज्ञापन
रामकी कंपनी के भस्मक में जला कचरा।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
धार जिले में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निस्तारण के लिए तीसरा ट्रायल रन सफलता के साथ पूरा किया गया। रामकी इनवायरो में स्थित इंसीनेटर में 900 डिग्री से अधिक तापमान पर कचरे को जलाया गया। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, मध्यप्रदेश के रीजनल ऑफिसर श्रीनिवास द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह ट्रायल हाई कोर्ट के आदेशानुसार किया गया था।
Trending Videos
तीसरे ट्रायल रन की शुरुआत 10 मार्च को शाम 7:41 बजे हुई थी, जिसमें 12 मार्च सुबह 8:43 बजे तक कचरा जलाया गया। इस ट्रायल रन में लगभग 37 घंटे का समय लगा और कुल 10 टन कचरा जलाया गया। इस ट्रायल रन में 10 टन कचरा 270 किलो प्रति घंटे की दर से जलाया गया। ये अब तक का सबसे तेज और सफल ट्रायल साबित हुआ। इससे पहले दो ट्रायल रन और हो चुके हैं। पहले ट्रायल रन में 135 किलो प्रति घंटे की दर से कचरा जलाया गया। वहीं दूसरे ट्रायल रन में 10 टन कचरा 180 किलो प्रति घंटे की दर से जलाया गया। यह यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे के निस्तारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रदूषण नियंत्रण मानकों के अनुरूप परिणाम
इस प्रक्रिया की निगरानी के लिए कंपनी और आसपास के गांवों में विशेष संयंत्र लगाए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, पर्यावरण मानकों के अनुरूप कचरे का निस्तारण किया गया और यह पूरी प्रक्रिया सुरक्षित पाई गई।
हाई कोर्ट के आदेश के तहत हुआ ट्रायल
यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे का निस्तारण मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के निर्देशों के तहत किया जा रहा है। हाई कोर्ट के आदेशानुसार तीन ट्रायल रन किए गए, जिनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि कचरे को सुरक्षित और प्रभावी तरीके से नष्ट किया जा सके।

कमेंट
कमेंट X