Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Due to family dispute, the girl climbed 300 feet high tower, created ruckus, police brought her down
{"_id":"643644ce34c0c3f36d03ab14","slug":"due-to-family-dispute-the-girl-climbed-300-feet-high-tower-created-ruckus-police-brought-her-down-2023-04-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: पारिवारिक विवाद के चलते 300 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ लड़की ने किया हंगामा,समझाइश देकर पुलिस ने उतारा नीचे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पारिवारिक विवाद के चलते 300 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ लड़की ने किया हंगामा,समझाइश देकर पुलिस ने उतारा नीचे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, आगर मालवा Published by: अंकिता विश्वकर्मा Updated Wed, 12 Apr 2023 12:27 PM IST
आगर मालवा जिले में एक लड़की पारिवारिक विवाद के चलते करीब 300 फिट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गई। ग्राम निपानिया बैजनाथ में रात करीब नौ बजे से रात के करीब डेढ़ बजे तक फिल्मी स्टाइल में यह घटनाक्रम चलता रहा। जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची एसडीओपी मोनिका सिंह, थाना प्रभारी व एसडीआरएफ की टीम ने समझाइश देकर बमुश्किल लड़की को टावर पर से नीचे उतारा। टावर से नीचे उतारते समय बेहोश हुई लड़की को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
आगर एसडीओपी मोनिका सिंह के अनुसार कोतवाली पुलिस को सुचना मिली थी कि ग्राम निपानिया बैजनाथ में करीब 15 वर्षीय एक लड़की पारिवारिक विवाद के चलते मोबाइल टावर पर चढ़ गई है। सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचकर लड़की से माइक पर एसडीओपी द्वारा लगातार बातचीत कर समझाइश दी गई। इस दौरान वह बार बार टावर पर से कूदकर जान देने की धमकी देती रही। लड़की से बातचीत के अनुसार कुछ समय पहले उसकी कजिन बहन से उसका झगड़ा हुआ था, जिसमें उसे न्याय नहीं मिलने की बात से नाराज होकर वह टावर पर चढ़ी थी। लड़की को काफी देर तक माइक से बातचीत कर समझाइश दी गई। ऊँचाई पर चढ़ने के कारण उतारते समय वह बेहोश हो गई, जिसे बड़ी मशक्कत कर नीचे उतारा गया। लड़की करीब चार घण्टे से अधिक समय तक टावर पर चढ़ी रही। बेहोश हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। एसडीओपी के अनुसार लड़की की काउंसलिंग की जाएगी ताकि उसके मन में बैठी बात को दूर किया जा सके। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर इक्ट्ठा हो गए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।