{"_id":"63fde266fb1cb880f1093baa","slug":"giriraj-singh-will-hold-a-meeting-of-bjp-organization-in-view-of-upcoming-elections-in-chhindwara-mp-politics-2023-02-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Politics: दो मार्च को छिंदवाड़ा आएंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज, आगामी चुनाव के मद्देनजर करेंगे संगठन की बैठक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Politics: दो मार्च को छिंदवाड़ा आएंगे केंद्रीय मंत्री गिरिराज, आगामी चुनाव के मद्देनजर करेंगे संगठन की बैठक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छिंदवाड़ा
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Tue, 28 Feb 2023 04:45 PM IST
सार
वरिष्ठ भाजपा नेता गिरिराज सिंह तीन दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। वे यहां कई कार्यक्रमों में भाग लेने के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे। बैठक में वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे।
विज्ञापन
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह। (फाइल फोटो)
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दूसरी बार दो मार्च को छिंदवाड़ा पहुंचेंगे। यहां के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। उसमें वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे। केंद्रीय मंत्री का आधिकारिक दौरा जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक वे दो मार्च को विशेष प्लेन से नागपुर पहुंचेंगे। यहां से वे कार कार के जरिए शाम 6:45 पर सारना मंडल पहुंचेंगे। जहां वे जमुनिया गांव में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
Trending Videos
इसके बाद वे शाम 7:30 बजे सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में आयोजित विचार गोष्ठी में शामिल होंगे। रात को विश्राम के बाद तीन मार्च को दोपहर 10 बजे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12:30 बजे चांद में भाजपा कार्यकर्ता के यहां भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। 1:15 बजे चांद मंडी में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम के बाद चार बजे अमरवाड़ा पहुंचेंगे, जहां बारात घर में पंच परमेश्वर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद गिरिराज सिंह शाम पांच बजे जनपद पंचायत प्रांगण में आयोजित स्वयं सहायता समूह के सम्मेलन में शामिल होंगे। वहीं, शाम सात बजे जनपद पंचायत अध्यक्ष निलेश कंगाली के निवास पर भोजन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
चार मार्च को दशहरा मैदान में करेंगे मोर्चा मंडल की बैठक
अपने दौरे के आखिरी दिन केंद्रीय मंत्री सिंह चार मार्च को दशहरा मैदान में विभिन्न मोर्चा मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष और सदस्यों के साथ बैठक करेंगे, इस दौरान विभिन्न दिशानिर्देश भी जारी करेंगे। इसके साथ ही तीन बजे वे सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता में शामिल होंगे जबकि इसके बाद शाम 4:30 बजे नागपुर के लिए रवाना होंगे।