सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Guna News ›   Guna News: Bank manager missing under mysterious circumstances, SDRF search continues in Sindh river

Guna: रहस्यमय हालात में लापता हुआ बैंक मैनेजर, सिंध नदी में SDRF की तलाश जारी; दफ्तर से मिला मोबाइल और सामान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Thu, 24 Jul 2025 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Guna News: गुना में तीन दिन से लापता बैंक मैनेजर का कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम सिंध नदी में तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Guna News: Bank manager missing under mysterious circumstances, SDRF search continues in Sindh river
लापता बैंक मैनेजर की तलाश में जुटी एसडीआरएफ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुना शहर के न्यू सिटी कॉलोनी निवासी निजी बैंक के सेल्स मैनेजर सत्यदेव मिश्रा बीते मंगलवार से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। गुरुवार को सिंध नदी में उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम उतरी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई थी। उनकी गुमशुदगी से परिजनों में गहरा दुख और चिंता का माहौल है। वहीं, पुलिस इस मामले को पारिवारिक तनाव से जुड़ा मानते हुए हर संभव एंगल से जांच में जुटी है।

loader
Trending Videos

 
जानकारी के मुताबिक, सत्यदेव मिश्रा हर दिन की तरह मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपने बैंक गए थे। वहां उन्होंने एक नियमित बैठक (मीटिंग) में हिस्सा लिया और फिर दोपहर 12 बजे के आसपास अपने घर लौटकर भोजन किया। भोजन करने के बाद वे पुनः बैंक लौटे। इसी दौरान उन्होंने बैंक में ही अपना मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान छोड़ दिया और स्टाफ से 30 रुपये लेकर यह कहते हुए बाहर निकले कि वे अशोकनगर जा रहे हैं। इसके बाद वे न तो बैंक लौटे और न ही घर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Damoh: महिला सरपंच का फर्जी जाति प्रमाण पत्र पकड़ा गया, चुनाव शून्य घोषित; देवरान पंचायत में अब होगा उपचुनाव
 
बैंक में मिला मोबाइल, परिजन हुए चिंतित
जब शाम तक सत्यदेव घर नहीं पहुंचे तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। जब परिजनों ने बैंक जाकर जानकारी ली, तो वहां उनका मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ। बैंक स्टाफ ने उनका मोबाइल परिजनों को सौंप दिया, जिससे उनकी गैरहाजिरी और भी रहस्यमयी हो गई। इसके बाद बुधवार सुबह परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
 
नदी में तलाश जारी, पर नहीं मिला कोई सुराग
गुरुवार को पुलिस की मांग पर एसडीआरएफ की टीम ने सिंध नदी में खोज अभियान चलाया। संदेह जताया जा रहा है कि सत्यदेव नदी की ओर गए हो सकते हैं, लेकिन पानी में घंटों तलाशी के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में भी लगी है, ताकि किसी भी संभावित दिशा में जानकारी मिल सके।
 
पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में संभावना जताई है कि सत्यदेव मिश्रा किसी पारिवारिक तनाव से गुजर रहे थे, जो इस लापता होने की वजह हो सकती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह सभी संभावनाओं और पहलुओं की जांच कर रही है। परिजन फिलहाल गहरे सदमे और भय में हैं।

यह भी पढ़ें- Shahdol News: खेत में रोपा लगा रहे थे माता-पिता, तभी पानी से भरे गड्ढे में डूबा जिगर का टुकड़ा; मौत से कोहराम
 
स्थानीयों और बैंक स्टाफ में हैरानी का माहौल
इस घटना के बाद न्यू सिटी कॉलोनी और बैंक स्टाफ के बीच भी गहरी चिंता और आश्चर्य का माहौल है। सत्यदेव मिश्रा को एक शांत और जिम्मेदार कर्मचारी के रूप में जाना जाता था। उनका अचानक इस तरह गायब हो जाना हर किसी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed