{"_id":"6882431bbc38aa858008a98e","slug":"guna-news-bank-manager-missing-under-mysterious-circumstances-sdrf-search-continues-in-sindh-river-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Guna: रहस्यमय हालात में लापता हुआ बैंक मैनेजर, सिंध नदी में SDRF की तलाश जारी; दफ्तर से मिला मोबाइल और सामान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna: रहस्यमय हालात में लापता हुआ बैंक मैनेजर, सिंध नदी में SDRF की तलाश जारी; दफ्तर से मिला मोबाइल और सामान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना
Published by: हिमांशु प्रियदर्शी
Updated Thu, 24 Jul 2025 07:58 PM IST
विज्ञापन
सार
Guna News: गुना में तीन दिन से लापता बैंक मैनेजर का कुछ पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम सिंध नदी में तलाश कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लापता बैंक मैनेजर की तलाश में जुटी एसडीआरएफ
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गुना शहर के न्यू सिटी कॉलोनी निवासी निजी बैंक के सेल्स मैनेजर सत्यदेव मिश्रा बीते मंगलवार से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। अब तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। गुरुवार को सिंध नदी में उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की टीम उतरी, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई थी। उनकी गुमशुदगी से परिजनों में गहरा दुख और चिंता का माहौल है। वहीं, पुलिस इस मामले को पारिवारिक तनाव से जुड़ा मानते हुए हर संभव एंगल से जांच में जुटी है।

Trending Videos
जानकारी के मुताबिक, सत्यदेव मिश्रा हर दिन की तरह मंगलवार सुबह करीब 10 बजे अपने बैंक गए थे। वहां उन्होंने एक नियमित बैठक (मीटिंग) में हिस्सा लिया और फिर दोपहर 12 बजे के आसपास अपने घर लौटकर भोजन किया। भोजन करने के बाद वे पुनः बैंक लौटे। इसी दौरान उन्होंने बैंक में ही अपना मोबाइल फोन और अन्य निजी सामान छोड़ दिया और स्टाफ से 30 रुपये लेकर यह कहते हुए बाहर निकले कि वे अशोकनगर जा रहे हैं। इसके बाद वे न तो बैंक लौटे और न ही घर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Damoh: महिला सरपंच का फर्जी जाति प्रमाण पत्र पकड़ा गया, चुनाव शून्य घोषित; देवरान पंचायत में अब होगा उपचुनाव
बैंक में मिला मोबाइल, परिजन हुए चिंतित
जब शाम तक सत्यदेव घर नहीं पहुंचे तो परिजनों की चिंता बढ़ने लगी। जब परिजनों ने बैंक जाकर जानकारी ली, तो वहां उनका मोबाइल और अन्य सामान बरामद हुआ। बैंक स्टाफ ने उनका मोबाइल परिजनों को सौंप दिया, जिससे उनकी गैरहाजिरी और भी रहस्यमयी हो गई। इसके बाद बुधवार सुबह परिजनों ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
नदी में तलाश जारी, पर नहीं मिला कोई सुराग
गुरुवार को पुलिस की मांग पर एसडीआरएफ की टीम ने सिंध नदी में खोज अभियान चलाया। संदेह जताया जा रहा है कि सत्यदेव नदी की ओर गए हो सकते हैं, लेकिन पानी में घंटों तलाशी के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में भी लगी है, ताकि किसी भी संभावित दिशा में जानकारी मिल सके।
पुलिस ने अपनी प्रारंभिक जांच में संभावना जताई है कि सत्यदेव मिश्रा किसी पारिवारिक तनाव से गुजर रहे थे, जो इस लापता होने की वजह हो सकती है। हालांकि पुलिस का कहना है कि वह सभी संभावनाओं और पहलुओं की जांच कर रही है। परिजन फिलहाल गहरे सदमे और भय में हैं।
यह भी पढ़ें- Shahdol News: खेत में रोपा लगा रहे थे माता-पिता, तभी पानी से भरे गड्ढे में डूबा जिगर का टुकड़ा; मौत से कोहराम
स्थानीयों और बैंक स्टाफ में हैरानी का माहौल
इस घटना के बाद न्यू सिटी कॉलोनी और बैंक स्टाफ के बीच भी गहरी चिंता और आश्चर्य का माहौल है। सत्यदेव मिश्रा को एक शांत और जिम्मेदार कर्मचारी के रूप में जाना जाता था। उनका अचानक इस तरह गायब हो जाना हर किसी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।