{"_id":"68f0a30a85d62bf7aa0a5daf","slug":"guna-news-electricity-company-guard-beaten-up-in-berkhedi-village-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Guna News: बेरखेड़ी में बिजली कंपनी के गार्ड से मारपीट, चप्पल से की पिटाई, ट्रांसफार्मर उतारने पहुंची थी टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: बेरखेड़ी में बिजली कंपनी के गार्ड से मारपीट, चप्पल से की पिटाई, ट्रांसफार्मर उतारने पहुंची थी टीम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 16 Oct 2025 01:17 PM IST
विज्ञापन
सार
टीम ग्रामीणों के बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए आई थी। गांव के कई लोगों के बिजली बिल लंबे समय से बकाया हैं। टीम ने रमेश से भी बिल जमा करने को कहा, लेकिन इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

चप्पल लेकर मारपीट करता युवक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला मुख्यालय से करीब स्थित बेरखेड़ी गांव में बुधवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया, जब विद्युत कंपनी की टीम पर एक ग्रामीण ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि टीम गांव में ट्रांसफार्मर उतारने और बिजली बिल वसूली के लिए पहुंची थी। इसी दौरान विवाद बढ़ा और एक ग्रामीण ने कंपनी के गार्ड को चप्पलों से पीट दिया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, विद्युत कंपनी के गार्ड आर.एस. भदौरिया विभागीय टीम के साथ बेरखेड़ी गांव पहुंचे थे। टीम ग्रामीणों के बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए आई थी। बताया गया कि गांव के कई लोगों के बिजली बिल लंबे समय से बकाया हैं, जिनमें रमेश चंद्र मेहतर का बिल 47 हजार रुपये से अधिक है। टीम ने रमेश से भी बिल जमा करने को कहा, लेकिन इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
ये भी पढ़ें- मैहर दीपावली मेला: भव्यता और दिव्यता से जगमगाएगा चित्रकूट, 40 लाख श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार तीर्थ क्षेत्र
विवाद इतना बढ़ा कि रमेश ने अचानक अपनी चप्पल निकालकर गार्ड पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया और स्थिति संभाली। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
घटना के बाद दोनों पक्ष झागर चौकी पहुंच गए, लेकिन देर रात तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। इस संबंध में धरनावदा थाना प्रभारी एसआई प्रभात कटारे ने बताया कि “मामले की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।” ग्रामीण रमेश चंद्र का कहना है कि “विद्युत कंपनी की टीम ने पहले मेरे साथ बदतमीजी की थी, उसी के जवाब में मैंने ऐसा किया।” वहीं, कंपनी की टीम का आरोप है कि ग्रामीण ने अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार किया है।
फिलहाल मामला शांत है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत विभाग और पुलिस दोनों की कार्रवाई पर नजरें टिकी हैं।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, विद्युत कंपनी के गार्ड आर.एस. भदौरिया विभागीय टीम के साथ बेरखेड़ी गांव पहुंचे थे। टीम ग्रामीणों के बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए आई थी। बताया गया कि गांव के कई लोगों के बिजली बिल लंबे समय से बकाया हैं, जिनमें रमेश चंद्र मेहतर का बिल 47 हजार रुपये से अधिक है। टीम ने रमेश से भी बिल जमा करने को कहा, लेकिन इसी बात पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मैहर दीपावली मेला: भव्यता और दिव्यता से जगमगाएगा चित्रकूट, 40 लाख श्रद्धालुओं के स्वागत को तैयार तीर्थ क्षेत्र
विवाद इतना बढ़ा कि रमेश ने अचानक अपनी चप्पल निकालकर गार्ड पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह दोनों को अलग किया और स्थिति संभाली। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
घटना के बाद दोनों पक्ष झागर चौकी पहुंच गए, लेकिन देर रात तक किसी ने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई। इस संबंध में धरनावदा थाना प्रभारी एसआई प्रभात कटारे ने बताया कि “मामले की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा शिकायत नहीं की गई है। शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी।” ग्रामीण रमेश चंद्र का कहना है कि “विद्युत कंपनी की टीम ने पहले मेरे साथ बदतमीजी की थी, उसी के जवाब में मैंने ऐसा किया।” वहीं, कंपनी की टीम का आरोप है कि ग्रामीण ने अनुशासनहीनता और अभद्र व्यवहार किया है।
फिलहाल मामला शांत है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत विभाग और पुलिस दोनों की कार्रवाई पर नजरें टिकी हैं।