सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Guna News ›   Guna News: West Beer of Kalaura Dam broke due to heavy rains, water filled in many villages; Schools submerged

Guna News: भारी बारिश से कलौरा डैम का वेस्ट वियर टूटा, कई गांवों में पानी भरा; स्कूल डूबे, जनजीवन अस्त-व्यस्त

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Tue, 29 Jul 2025 09:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Guna News: डैम टूटने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने आसपास बसे गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में चार फीट तक पानी भर गया। उकावद गांव इसका सबसे बड़ा उदाहरण बना, जहां घरों में पानी घुस गया और आम जनजीवन ठप हो गया।

Guna News: West Beer of Kalaura Dam broke due to heavy rains, water filled in many villages; Schools submerged
गुना में मूसलाधार बारिश का कहर - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुना जिले में मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश ने जिले में भारी तबाही मचाई। सुबह से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला दोपहर तक लगातार जारी रहा, जिससे शहर और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। सबसे बड़ा खतरा बमोरी क्षेत्र के कलौरा डैम से उत्पन्न हुआ, जिसका वेस्ट वियर तेज बारिश के दबाव में टूट गया। यह बांध वर्ष 1956 में बना था और करीब 70 वर्षों पुराना है। वेस्ट वियर टूटने के बाद आसपास के गांवों में तेजी से पानी भर गया, जिससे प्रशासन को तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू करने पड़े।

loader
Trending Videos

बता दें, बांध के वेस्ट वियर (waste weir) का काम अतिरिक्त पानी को सुरक्षित रूप से निकालना है। इसका उपयोग पानी के स्तर को नियंत्रित करने और बाढ़ को रोकने के लिए किया जाता है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यह भी पढ़ें- Narsinghpur News: मूसलाधार बारिश से हालात दूभर, खमरिया ब्रज जलमग्न; रिछई डैम उफनाया, कई गांवों से टूटा संपर्क
 
प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू, गांवों में मचा हड़कंप
बमोरी क्षेत्र में डैम टूटने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और डैम के पास बसे गांवों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में चार फीट तक पानी भर गया। उकावद गांव इसका सबसे बड़ा उदाहरण बना, जहां घरों में पानी घुस गया और आम जनजीवन ठप हो गया।


 
शहर भी डूबा, मुख्य बस स्टैंड धराशायी
गुना शहर में भी भारी बारिश का असर व्यापक रूप से देखने को मिला। जयस्तंभ चौराहे के पास स्थित मुख्य बस स्टैंड का एक हिस्सा बारिश की वजह से ढहकर सड़क पर आ गिरा, जिससे यातायात प्रभावित हो गया। म्याना के रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने से आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई। इसके अलावा विद्युत सब स्टेशन में पानी घुसने से बिजली सप्लाई ठप हो गई है।
 
चौपेट और भैंसा नदी उफान पर, स्कूलों में घुसा पानी
जिले की कई नदियों में भी उफान देखा गया। चौपेट नदी का पुल टूट गया है, जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से कट गया। भैंसा नदी के पानी ने भी कई मार्गों को जलमग्न कर दिया है। चिचवाड़ी क्षेत्र के स्कूलों में तीन से चार फीट तक पानी भर गया, जिससे बच्चों को बाहर निकालना मुश्किल हो गया।

यह भी पढ़ें- MP Flood: चंबल अंचल में बाढ़ का कहर, भिंड में दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों की मौत; कई गांव जलमग्न, अलर्ट जारी
 
घरों तक पहुंचा पानी, बिजली और संचार व्यवस्था बाधित
शहर के नानाखेड़ी, भगत सिंह कॉलोनी और गोविंद गार्डन कॉलोनी जैसे इलाकों में बारिश का पानी घरों तक पहुंच चुका है। कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। विद्युत व्यवस्था बाधित होने से मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed