{"_id":"68bfd894baf7acd5790de494","slug":"21-year-old-girl-raped-by-her-uncle-who-deceived-her-by-pretending-to-be-a-distant-relative-and-promising-to-marry-her-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3384073-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP: तीन साल तक चाचा ने किया रेप, फिर शादी कर बनाई दूरी, युवती के विवाह की बात चली तो किया बदनाम; जानें मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP: तीन साल तक चाचा ने किया रेप, फिर शादी कर बनाई दूरी, युवती के विवाह की बात चली तो किया बदनाम; जानें मामला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Tue, 09 Sep 2025 03:32 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्वालियर में 21 वर्षीय युवती ने दूर के रिश्ते के चाचा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। तीन साल तक शोषण करने के बाद आरोपी ने किसी और लड़की से शादी कर ली। लेकिन, जब युवती की शादी की बात आई तो उसने उसे ब्लैकमेल और बदनाम करना शुरू कर दिया।

चाचा ने युवती से किया दुष्कर्म।
- फोटो : Freepik
विज्ञापन
विस्तार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक 21 वर्षीय युवती के साथ उसके दूर के रिश्ते में लगने वाले चाचा ने दुष्कर्म किया। आरोपी चाचा ने शादी का झांसा देकर उसके संबंध बनाए। वह तीन साल तक इमोशनल ब्लैकमेल कर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद आरोपी की शादी हो गई, तो उसने युवती से बात बंद कर दी। लेकिन, हाल ही में युवती का रिश्ता तय हुआ तो आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिससे उसका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच गया। इससे परेशान होकर युवती ने थाटीपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, थाटीपुर श्रीनगर कॉलोनी में रहने वाले युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ रहती है। यहां उसके पिता की बुआ का लड़का, जो रिश्ते में उसका चाचा लगता है मुरैना जिले के बानमोर का रहने वाला है। वह अक्सर उसके घर आता-जाता था। वह उससे शादी करने की बात कहता था। युवती ने उससे कहा कि हम तो रिश्तेदार हैं, तुम मेरे चाचा लगते हो, हमारी शादी कैसे होगी। इस पर उसने कहा कि रिश्तेदारी दूर की है, वह तो शादी करेगा। इस दौरान उसने युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद भी वह शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म करता रहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: पिज्जा के साथ कॉकरेाच फ्री!: CSP के बेटे ने नामी ब्रांड से मंगाया, घर पर बॉक्स खोलते ही उड़े होश, जानें मामला
इसके बाद आरोपी की शादी किसी अन्य लड़की से हो गई तो युवती ने उससे बातचीत बंद कर दी और दूरियां बना लीं। लेकिन, जब युवती की शादी तय हुई तो आरोपी उसे बदनाम करते हुए ब्लैकमेल करने लगा। उसने धमकी दी कि वह कहीं भी उसकी शादी नहीं होने देगा। इससे युवती का रिश्ता टूटने की नौबत आ गई। इससे परेशान होकर युवती ने अपने परिजनों को सारी बात बताई। वह परिवार के साथ थाटीपुर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाटीपुर टीआई विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत युवती ने की है। आरोपी की शादी हो चुकी है, लेकिन वह युवती को लगातार परेशान कर रहा है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें: शिप्रा में बही आरक्षक 61 घंटे बाद भी लापता, कार भी नहीं मिली, अब रणनीति बदली; 130 जवान तलाश में जुटे