{"_id":"68bac95485347646d9084a8c","slug":"62-year-old-man-dies-in-gwalior-police-custody-had-come-to-gwalior-to-exchange-old-notes-worth-rs-3-lakh-gwalior-news-c-1-1-noi1227-3368725-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gwalior News: ग्वालियर पुलिस कस्टडी में 62 साल के बुजुर्ग की मौत, तीन लाख के पुराने नोट बदलने आए थे ग्वालियर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gwalior News: ग्वालियर पुलिस कस्टडी में 62 साल के बुजुर्ग की मौत, तीन लाख के पुराने नोट बदलने आए थे ग्वालियर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर
Published by: ग्वालियर ब्यूरो
Updated Fri, 05 Sep 2025 07:09 PM IST
विज्ञापन
सार
ग्वालियर की जौरासी पुलिस चौकी में 3 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ पकड़े गए पांच लोगों में से भांडेर निवासी 62 वर्षीय इकबाल खान की पूछताछ के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। परिजन शव ले गए। घटना पर बवाल मचा तो एसपी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए।

आरोपी मृतक
विज्ञापन
विस्तार
ग्वालियर की जौरासी पुलिस चौकी की कस्टडी में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अपने साथियों के साथ ग्वालियर तीन लाख के पुराने नोट बदलने आया था। पूछताछ के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामले ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस अधीक्षक ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं।

Trending Videos
ये भी पढ़ें- शर्मनाक: 'पहले कफन के 500 रुपये जमा कराओ, फिर मिलेगी बेटे की लाश', मप्र के बड़े सरकारी अस्पताल की ओछी करतूत
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्वालियर देहात के बिलौआ थाना क्षेत्र की जौरासी पुलिस चौकी प्रभारी पूनम कटारे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक अर्टिगा कार यूपी 93 सीएफ 3590 में पांच लोग ग्वालियर से दतिया की ओर जा रहे हैं जिनके पास 3 लाख रुपये के पुराने नोट हैं। सूचना पर पुलिस ने हाईवे पर घेराबंदी कर कार को रोका और तलाशी ली। कार से पांच लोग मिले और उनके पास से 500–500 के पुराने नोटों में तीन लाख रुपये बरामद हुए। सभी को पूछताछ के लिए पुलिस चौकी लाया गया।
ये भी पढ़ें- 31 साल पहले बारह हजार चूहों से मुक्त हुआ था एमवाय अस्पताल, 16 दिन चला था ऑपरेशन कायाकल्प
इसी दौरान भांडेर निवासी 62 वर्षीय इकबाल खान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। पुलिस तुरंत उसे डबरा सिविल अस्पताल लेकर पहुंची, जहां से डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर जेएएच रेफर कर दिया। लेकिन ग्वालियर पहुंचने से पहले ही रास्ते में इकबाल की मौत हो गई। परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ही भांडेर ले गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसपी धर्मवीर सिंह ने टीम को चौकी भेजा और मृतक के साथियों से पूछताछ कर उनका मेडिकल कराया। एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।