dhar bhojshala:भोजशाला ड्यूटी पूरी करने के बाद पुलिसकर्मियों ने किया डांस, आठ हजार पुलिस जवान थे तैनात
धार भोजशाला में 24 साल बाद वसंत पंचमी और शुक्रवार का संयोग बिना किसी तनाव के बीता, जिसके बाद सुरक्षा में तैनात हजारों पुलिस जवानों ने अनोखे अंदाज में अपनी सफलता का जश्न मनाया। धार में तैनात जवानों ने काम खत्म होने पर डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।
विस्तार
धार की भोजशाला में वसंत पंचमी का पर्व और शुक्रवार की नमाज इस बार पूरी तरह शांति के साथ संपन्न हो गई। पिछले 24 साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब इस मौके पर कोई तनाव या विवाद की स्थिति नहीं बनी। इस सफलता के बाद पिछले चार दिनों से दिन-रात ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने राहत की सांस ली। शनिवार को जब जवानों की ड्यूटी खत्म हुई, तो उन्होंने अपनी थकान मिटाने के लिए पुलिस लाइन मैदान में जमकर जश्न मनाया।
मैदान का नजारा काफी बदला हुआ था। जो जवान अभी तक हाथों में लाठी और बंदूक लेकर अनुशासन के साथ सुरक्षा में तैनात थे, वे अब डीजे की धुन पर थिरक रहे थे। जवानों ने 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'देखा जो तुझे यार' जैसे फिल्मी गानों के साथ-साथ भोजपुरी गीतों पर भी खूब डांस किया। इस खुशी और डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद जवान अपने-अपने जिलों के लिए रवाना हो गए।
प्रशासन ने इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए थे क्योंकि जब भी शुक्रवार और वसंत पंचमी एक ही दिन पड़ते हैं, तो विवाद की आशंका बनी रहती है। इसी को देखते हुए पूरे धार शहर को छावनी में बदल दिया गया था।
लगभग दस हजार पुलिस जवानों को सुरक्षा में लगाया गया था, जिनमें इंदौर और आसपास के जिलों का बल भी शामिल था। भोजशाला के अंदर और बाहर जमीन से लेकर आसमान तक हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी। शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे शांति व्यवस्था बनी रही।

कमेंट
कमेंट X