सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   Indore: For the first time a new administrative experiment took place in Indore, Municipal Commissioner Shivam

Indore: पहली बार इंदौर में नया प्रशासनिक प्रयोग, निगमायुक्त शिवम वर्मा बने कलेक्टर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Mon, 08 Sep 2025 11:43 PM IST
विज्ञापन
सार

शिवम वर्मा की गिनती सरल-सहज अफसरों में होती है और जनप्रतिनिधियों से तालमेल बैठाने में भी वे माहिर है। उधर संभागायुक्त के रुप में सुदामा खाड़े को इंदौर का जिम्मा दिया है। सुदामा मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र अधिकारी माने जाते है।

Indore: For the first time a new administrative experiment took place in Indore, Municipal Commissioner Shivam
वर्मा व खाड़े को मिली इंदौर की जिम्मेदारी। - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

इंदौर के प्रशासनिक इतिहास में पहली बार नया प्रयोग हुआ है। इंदौर में निगमायुक्त रहे पहले कई आईएएस अधिकारी बाद में यहां कलेक्टर बनकर आए, लेकिन पहली बार निगमायुक्त के तौर पर पदस्थ शिवम वर्मा को सीधे इंदौर जिले की कमान सौंपी गई है। एक ही जिले में वे निगमायुक्त के बाद कलेक्टर बनने वाले पहले अधिकारी होंगे। उनके पूर्व मनीष सिंह निगम कमिश्नर रहे थे, लेकिन वे अन्य शहरों से होकर फिर इंदौर आए और कलेक्टर बने थे। 

loader
Trending Videos


शिवम वर्मा की गिनती सरल-सहज अफसरों में होती है और जनप्रतिनिधियों से तालमेल बैठाने में भी वे माहिर हैं और प्रशासनिक पकड़ भी मजबूत रखते हैं। उधर, संभागायुक्त के रूप में सुदामा खाड़े को इंदौर का जिम्मा दिया गया है। सुदामा मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र अधिकारी माने जाते हैं। इस कारण उनका प्रशासनिक दखल संभाग पर ज्यादा मजबूती से रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये खबर भी पढ़ें: Indore News: सलमान लाला की पोस्ट कर रहे 35 सोशल मीडिया अकाउंट पर FIR की तैयारी, इनमें कई युवतियां

सफाई के खिताब को कायम रखा वर्मा ने
स्वच्छता सुपर लीग में भी इंदौर सबसे आगे रहा। इसका पुरस्कार इंदौर निगम आयुक्त के रूप में शिवम वर्मा को मिला है, हालांकि, सड़कों की हालत और ट्रैफिक को लेकर नगर निगम ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। अब यह देखना है कि वे कलेक्टर के रूप में कितने सफल साबित होते हैं।


सिंहस्थ के कारण सिंह को मिली उज्जैन की जिम्मेदारी
इंदौर के वर्तमान कलेक्टर आशीष सिंह उज्जैन के कलेक्टर रह चुके हैं। तब उज्जैन में काफी काम हुए। मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने गृह जिले की कमान उस अधिकारी को देना चाहते थे, जो पहले से उज्जैन से परिचित हो। तीन साल बाद उज्जैन में लगने वाले सिंहस्थ मेले को देखते हुए उन्हें उज्जैन संभाग की कमान सौंपी गई है। इंदौर विकास प्राधिकरण के कार्यपालन अधिकारी की जिम्मेदारी संजय राव झाड़े को दी गई है। आरपी अहिरवार जबलपुर के नगर निगम कमिश्रर बनाए गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed