{"_id":"694d6615bd4b84147d0ab78d","slug":"indore-news-18-year-old-graphic-designer-and-neet-aspirant-arrested-for-16-lakh-jewelry-theft-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: AI ने छीनी नौकरी तो बन गया चोर, 'बंटी-बबली' स्टाइल में की 16 लाख की लूट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: AI ने छीनी नौकरी तो बन गया चोर, 'बंटी-बबली' स्टाइल में की 16 लाख की लूट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Thu, 25 Dec 2025 09:58 PM IST
सार
Indore News: इंदौर के राऊ क्षेत्र में 16 लाख रुपये के गहनों की चोरी के आरोप में एक 18 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर और उसकी नीट की तैयारी कर रही सहेली को गिरफ्तार किया गया है।
विज्ञापन
दोनों चोर और पुलिस अधिकारियों की प्रेस वार्ता
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर के राऊ क्षेत्र में हुई एक बड़ी चोरी में एक 18 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर और उसकी सहेली को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से लाखों रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं।
बंटी और बबली फिल्म से मिली प्रेरणा
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीकृष्ण लालचंदानी के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली' से प्रभावित थे। इसी फिल्म को देखकर उन्होंने चोरी की योजना बनाई और शहर की एक दुकान को निशाना बनाया।
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर में 31 दिसंबर को बिना आईडी नहीं मिलेगी एंट्री, होटल-पब संचालकों को सख्त निर्देश
16 लाख के गहनों की चोरी
यह घटना 22 दिसंबर की रात राऊ थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपियों ने एक दुकान से सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों पर हाथ साफ किया था, जिनकी कुल कीमत 16.17 लाख रुपये बताई जा रही है। वारदात के बाद दोनों भोपाल भाग गए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
नौकरी जाने और आर्थिक तंगी का हवाला
पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि वह एक आईटी कंपनी में पार्ट-टाइम ग्राफिक डिजाइनर था। उसने दावा किया कि कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग बढ़ने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। आर्थिक स्थिति खराब होने और बेरोजगारी के कारण उसने अपराध का रास्ता चुना।
नीट की तैयारी कर रही है आरोपी युवती
मामले में गिरफ्तार युवती आरोपी युवक की बचपन की दोस्त है और वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने चोरी का माल बेचने की कोशिश भी की थी, लेकिन खरीदारों ने उन्हें कम उम्र का समझकर सही कीमत नहीं दी, जिसके कारण वे जेवरात नहीं बेच सके।
Trending Videos
बंटी और बबली फिल्म से मिली प्रेरणा
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस श्रीकृष्ण लालचंदानी के अनुसार, पकड़े गए दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे 2005 में आई बॉलीवुड फिल्म 'बंटी और बबली' से प्रभावित थे। इसी फिल्म को देखकर उन्होंने चोरी की योजना बनाई और शहर की एक दुकान को निशाना बनाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर में 31 दिसंबर को बिना आईडी नहीं मिलेगी एंट्री, होटल-पब संचालकों को सख्त निर्देश
16 लाख के गहनों की चोरी
यह घटना 22 दिसंबर की रात राऊ थाना क्षेत्र में हुई थी। आरोपियों ने एक दुकान से सोने, चांदी और हीरे के आभूषणों पर हाथ साफ किया था, जिनकी कुल कीमत 16.17 लाख रुपये बताई जा रही है। वारदात के बाद दोनों भोपाल भाग गए थे, जहां से पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया।
नौकरी जाने और आर्थिक तंगी का हवाला
पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि वह एक आईटी कंपनी में पार्ट-टाइम ग्राफिक डिजाइनर था। उसने दावा किया कि कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग बढ़ने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। आर्थिक स्थिति खराब होने और बेरोजगारी के कारण उसने अपराध का रास्ता चुना।
नीट की तैयारी कर रही है आरोपी युवती
मामले में गिरफ्तार युवती आरोपी युवक की बचपन की दोस्त है और वह मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने चोरी का माल बेचने की कोशिश भी की थी, लेकिन खरीदारों ने उन्हें कम उम्र का समझकर सही कीमत नहीं दी, जिसके कारण वे जेवरात नहीं बेच सके।

कमेंट
कमेंट X