{"_id":"694d4bec2493b26a060c26f5","slug":"indore-news-pm-modi-addresses-sansad-khel-mahotsav-2025-in-indore-as-1000-para-athletes-join-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: पीएम मोदी ने दिया खिलाड़ियों को जीत का मंत्र, एक हजार दिव्यांगों ने रचा इतिहास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: पीएम मोदी ने दिया खिलाड़ियों को जीत का मंत्र, एक हजार दिव्यांगों ने रचा इतिहास
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:08 PM IST
सार
Indore News: इंदौर के वैष्णव महाविद्यालय में सांसद खेल महोत्सव 2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
विज्ञापन
टू-वे कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के जरिए खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री से सीधा जुड़ने का अवसर मिला
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
देशभर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में इंदौर के वैष्णव महाविद्यालय में इस महोत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को साझा करते हुए सांसद शंकर लालवानी ने खेल और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुसार खेल हमें हार से सीखने और अनुभव प्राप्त करने का अवसर देते हैं।
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर में 7 मल्टीलेवल पार्किंग बेकार, सड़क पर खड़ी गाड़ियों से बढ़ी मुसीबत
समाज की सोच बदलने में महोत्सव की भूमिका
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल एक स्पर्धा नहीं है, बल्कि यह समाज की सोच को बदलने का एक सशक्त माध्यम है। स्पर्धा के समन्वयक कपिल जैन ने जानकारी दी कि इंदौर को पीएमओ द्वारा विशेष श्रेणी में रखा गया है। इसी कारण इंदौर में टू-वे कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के जरिए खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री से सीधा जुड़ने का अवसर मिला। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य खेलों को समाज के हर वर्ग तक ले जाना और छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है।
दिव्यांग खिलाड़ियों की रिकॉर्ड भागीदारी
सांसद खेल महोत्सव 2025 की सबसे बड़ी उपलब्धि इसमें दिव्यांग खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या है। इस वर्ष एक हजार से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी इस महोत्सव का हिस्सा बने हैं। आयोजकों का मानना है कि प्रधानमंत्री का संवाद इन खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाएगा, जिससे वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे। यह मंच उन्हें आत्मविश्वास और सम्मान दिलाने का एक बड़ा जरिया बन रहा है।
फिट इंडिया के सपने को मिल रही है मजबूती
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर में खेल संस्कृति को मजबूत करने का श्रेय प्रधानमंत्री की प्रेरणा को दिया है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया अभियान के तहत खेलों को अब जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस आयोजन में ग्रामीण, शहरी, युवा और महिलाओं की व्यापक भागीदारी देखने को मिल रही है। यह महोत्सव न केवल फिटनेस के प्रति युवाओं को जागरूक कर रहा है बल्कि इंदौर को खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान दिला रहा है।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore News: इंदौर में 7 मल्टीलेवल पार्किंग बेकार, सड़क पर खड़ी गाड़ियों से बढ़ी मुसीबत
विज्ञापन
विज्ञापन
समाज की सोच बदलने में महोत्सव की भूमिका
प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव केवल एक स्पर्धा नहीं है, बल्कि यह समाज की सोच को बदलने का एक सशक्त माध्यम है। स्पर्धा के समन्वयक कपिल जैन ने जानकारी दी कि इंदौर को पीएमओ द्वारा विशेष श्रेणी में रखा गया है। इसी कारण इंदौर में टू-वे कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम के जरिए खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री से सीधा जुड़ने का अवसर मिला। इस आयोजन का मुख्य लक्ष्य खेलों को समाज के हर वर्ग तक ले जाना और छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारना है।
दिव्यांग खिलाड़ियों की रिकॉर्ड भागीदारी
सांसद खेल महोत्सव 2025 की सबसे बड़ी उपलब्धि इसमें दिव्यांग खिलाड़ियों की बढ़ती संख्या है। इस वर्ष एक हजार से अधिक दिव्यांग खिलाड़ी इस महोत्सव का हिस्सा बने हैं। आयोजकों का मानना है कि प्रधानमंत्री का संवाद इन खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाएगा, जिससे वे भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे। यह मंच उन्हें आत्मविश्वास और सम्मान दिलाने का एक बड़ा जरिया बन रहा है।
फिट इंडिया के सपने को मिल रही है मजबूती
सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर में खेल संस्कृति को मजबूत करने का श्रेय प्रधानमंत्री की प्रेरणा को दिया है। उन्होंने कहा कि फिट इंडिया अभियान के तहत खेलों को अब जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है। इस आयोजन में ग्रामीण, शहरी, युवा और महिलाओं की व्यापक भागीदारी देखने को मिल रही है। यह महोत्सव न केवल फिटनेस के प्रति युवाओं को जागरूक कर रहा है बल्कि इंदौर को खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान दिला रहा है।

कमेंट
कमेंट X