{"_id":"6925d1c7515a5e69d309de87","slug":"indore-news-dr-rohini-ghavri-mp-chandrashekhar-azad-threatening-to-support-bjp-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: चंद्रशेखर आजाद का सीक्रेट ऑडियो लीक, रोहिणी घावरी ने किया बड़ा खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: चंद्रशेखर आजाद का सीक्रेट ऑडियो लीक, रोहिणी घावरी ने किया बड़ा खुलासा
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Tue, 25 Nov 2025 09:26 PM IST
सार
Indore News: नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद और डॉ. रोहिणी घावरी के बीच विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। रोहिणी ने चंद्रशेखर का एक कथित ऑडियो जारी किया है, जिसमें वे समाजवादी पार्टी द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने पर बीजेपी का साथ देने की बात कह रहे हैं।
विज्ञापन
चंद्रशेखर और रोहिणी
- फोटो : अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
विज्ञापन
विस्तार
उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद और उनकी कथित पूर्व परिचित डॉ. रोहिणी घावरी के बीच चल रहा विवाद अब और गहरा गया है। डॉ. रोहिणी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक 30 सेकंड का ऑडियो क्लिप जारी किया है, जिसे उन्होंने चंद्रशेखर आजाद का बताया है। इस ऑडियो में एक आवाज समाजवादी पार्टी और कांग्रेस द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने की स्थिति में भारतीय जनता पार्टी का साथ देने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें...
Indore: पद्भश्री जोशीला बोले- निमाड़ी भाषा के साथ सौतेला व्यवहार हुआ, नहीं मिला राजकीय भाषा का दर्जा
सपा और कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात
वायरल हो रहे ऑडियो में कथित तौर पर चंद्रशेखर यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जो भी इस चुनाव में उनके खिलाफ जाएगा, चाहे वह कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, उससे उनकी जिंदगी भर की दुश्मनी हो जाएगी। ऑडियो में आवाज दावा करती है कि अगर उन्हें डिस्टर्ब किया गया तो वे बदला लेने के लिए बीजेपी की मदद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ऑडियो में इसे आखिरी लड़ाई बताया गया है और कहा गया है कि अगर समाजवादी पार्टी के लोगों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा।
रोहिणी का आरोप- भाजपा की मदद करेंगे चंद्रशेखर
स्विट्जरलैंड में रह रहीं डॉ. रोहिणी घावरी ने इस ऑडियो को शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि चंद्रशेखर को सांसद बनाने के पीछे बीजेपी का हाथ है और वे उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों में बीजेपी का ही साथ देंगे। रोहिणी ने दावा किया कि यह बात वे नहीं कह रही हैं, बल्कि खुद चंद्रशेखर ने अपने ऑडियो में स्वीकार की है।
मुजफ्फरनगर रैली में शामिल होने की चुनौती
इससे पहले डॉ. रोहिणी ने 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली भीम आर्मी की संविधान बचाओ रैली में शामिल होने का खुला चैलेंज दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर चंद्रशेखर के मंच से किसी ने उन्हें हाथ भी लगाया, तो पूरा देश देखेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्होंने चंद्रशेखर के आकाओं को ही उनके खिलाफ कर दिया है और अब इसका असर दिखाई देगा। फिलहाल इस पूरे मामले पर रोहिणी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore: पद्भश्री जोशीला बोले- निमाड़ी भाषा के साथ सौतेला व्यवहार हुआ, नहीं मिला राजकीय भाषा का दर्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
सपा और कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात
वायरल हो रहे ऑडियो में कथित तौर पर चंद्रशेखर यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि जो भी इस चुनाव में उनके खिलाफ जाएगा, चाहे वह कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, उससे उनकी जिंदगी भर की दुश्मनी हो जाएगी। ऑडियो में आवाज दावा करती है कि अगर उन्हें डिस्टर्ब किया गया तो वे बदला लेने के लिए बीजेपी की मदद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ऑडियो में इसे आखिरी लड़ाई बताया गया है और कहा गया है कि अगर समाजवादी पार्टी के लोगों ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, तो उनसे बुरा कोई नहीं होगा।
रोहिणी का आरोप- भाजपा की मदद करेंगे चंद्रशेखर
स्विट्जरलैंड में रह रहीं डॉ. रोहिणी घावरी ने इस ऑडियो को शेयर करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने लिखा है कि चंद्रशेखर को सांसद बनाने के पीछे बीजेपी का हाथ है और वे उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों में बीजेपी का ही साथ देंगे। रोहिणी ने दावा किया कि यह बात वे नहीं कह रही हैं, बल्कि खुद चंद्रशेखर ने अपने ऑडियो में स्वीकार की है।
मुजफ्फरनगर रैली में शामिल होने की चुनौती
इससे पहले डॉ. रोहिणी ने 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली भीम आर्मी की संविधान बचाओ रैली में शामिल होने का खुला चैलेंज दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था कि अगर चंद्रशेखर के मंच से किसी ने उन्हें हाथ भी लगाया, तो पूरा देश देखेगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि उन्होंने चंद्रशेखर के आकाओं को ही उनके खिलाफ कर दिया है और अब इसका असर दिखाई देगा। फिलहाल इस पूरे मामले पर रोहिणी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन बात नहीं हो सकी।