{"_id":"6925cee4d08b5630cf00e63d","slug":"indore-news-illegal-liquor-home-delivery-worth-over-1-lakh-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indore News: इंदौर में शराब की होम डिलीवरी धड़ल्ले से चल रही, टू व्हीलर पर एक लाख की बोतलें पकड़ाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore News: इंदौर में शराब की होम डिलीवरी धड़ल्ले से चल रही, टू व्हीलर पर एक लाख की बोतलें पकड़ाई
अमर उजाला, डिजिटल डेस्क, इंदौर
Published by: अर्जुन रिछारिया
Updated Wed, 26 Nov 2025 10:15 AM IST
सार
Indore News: विभाग ने शराब की होम डिलीवरी करते हुए एक युवक को जुपिटर वाहन के साथ और एक अन्य आरोपी को ऑटो में विदेशी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
इंदौर जिले में अवैध शराब के क्रय-विक्रय और परिवहन पर रोक लगाने के लिए कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर आबकारी विभाग लगातार सक्रिय है। इसी कड़ी में विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब और वाहनों को जब्त किया है। इन कार्रवाईयों में पकड़ी गई सामग्री का कुल मूल्य एक लाख रुपये से अधिक बताया जा रहा है। विभाग ने शहर में शराब की अवैध होम डिलीवरी के एक नेटवर्क का भी पर्दाफाश किया है।
यह भी पढ़ें...
Indore: पद्भश्री जोशीला बोले- निमाड़ी भाषा के साथ सौतेला व्यवहार हुआ, नहीं मिला राजकीय भाषा का दर्जा
शराब की होम डिलीवरी करते रंगे हाथों पकड़ाया
सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्र में मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय किया गया है। वृत्त आंतरिक क्षेत्र क्रमांक 01 में उप निरीक्षक आशीष जैन की टीम ने चोइथराम मंडी के पास नाकाबंदी की थी। यहां एक ग्रे रंग की जुपिटर गाड़ी (MP09-DM6019) को रोका गया। जांच करने पर पता चला कि वाहन चालक हर्ष पिता दिलीप, जो बिजलपुर का निवासी है, अवैध रूप से शराब की होम डिलीवरी करने जा रहा था। उसके पास से एक पेटी विदेशी मदिरा बरामद हुई। टीम ने शराब और वाहन को जब्त कर लिया है, जिनका कुल बाजार मूल्य लगभग 75 हजार रुपये है।
ऑटो रिक्शा में विदेशी शराब की तस्करी
एक अन्य मामले में वृत्त बालदा कॉलोनी और बॉम्बे बाजार प्रभारी मीरा सिंह की टीम ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने चोइथराम चौराहा से आगे एबी रोड पर एक यात्री ऑटो रिक्शा की तलाशी ली। ऑटो में सवार गौरव मालवीय पिता जगदीश, निवासी सेजावत (जिला रतलाम) के पास मौजूद एक बैग और अटैची की जांच की गई तो उसमें महंगी विदेशी शराब मिली। आरोपी के पास से ब्लेंडर प्राइड, ब्लैक एंड व्हाइट और बकार्डी रम जैसी कुल 24 बोतलें बरामद हुईं। जब्त की गई इस शराब की कीमत करीब 32 हजार 334 रुपये आंकी गई है।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
विभाग ने दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। इन कार्रवाईयों में कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल और उड़नदस्ता प्रभारी कमलेश सोलंकी का विशेष योगदान रहा।
Trending Videos
यह भी पढ़ें...
Indore: पद्भश्री जोशीला बोले- निमाड़ी भाषा के साथ सौतेला व्यवहार हुआ, नहीं मिला राजकीय भाषा का दर्जा
विज्ञापन
विज्ञापन
शराब की होम डिलीवरी करते रंगे हाथों पकड़ाया
सहायक आयुक्त आबकारी अभिषेक तिवारी ने जानकारी दी कि शहरी क्षेत्र में मुखबिरों के नेटवर्क को सक्रिय किया गया है। वृत्त आंतरिक क्षेत्र क्रमांक 01 में उप निरीक्षक आशीष जैन की टीम ने चोइथराम मंडी के पास नाकाबंदी की थी। यहां एक ग्रे रंग की जुपिटर गाड़ी (MP09-DM6019) को रोका गया। जांच करने पर पता चला कि वाहन चालक हर्ष पिता दिलीप, जो बिजलपुर का निवासी है, अवैध रूप से शराब की होम डिलीवरी करने जा रहा था। उसके पास से एक पेटी विदेशी मदिरा बरामद हुई। टीम ने शराब और वाहन को जब्त कर लिया है, जिनका कुल बाजार मूल्य लगभग 75 हजार रुपये है।
ऑटो रिक्शा में विदेशी शराब की तस्करी
एक अन्य मामले में वृत्त बालदा कॉलोनी और बॉम्बे बाजार प्रभारी मीरा सिंह की टीम ने भी बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम ने चोइथराम चौराहा से आगे एबी रोड पर एक यात्री ऑटो रिक्शा की तलाशी ली। ऑटो में सवार गौरव मालवीय पिता जगदीश, निवासी सेजावत (जिला रतलाम) के पास मौजूद एक बैग और अटैची की जांच की गई तो उसमें महंगी विदेशी शराब मिली। आरोपी के पास से ब्लेंडर प्राइड, ब्लैक एंड व्हाइट और बकार्डी रम जैसी कुल 24 बोतलें बरामद हुईं। जब्त की गई इस शराब की कीमत करीब 32 हजार 334 रुपये आंकी गई है।
आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
विभाग ने दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है। इन कार्रवाईयों में कंट्रोलर देवेश चतुर्वेदी, डिप्टी कंट्रोलर मनोज अग्रवाल और उड़नदस्ता प्रभारी कमलेश सोलंकी का विशेष योगदान रहा।