Indore News: खंडवा रोड पर दो कारों में टक्कर, कार में सवार मरीज की हो गई मौत, पांच घायल
इंदौर-खंडवा रोड पर उमरीखेड़ा के पास दो कारों के बीच हुई भीषण भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब उज्जैन से ओंकारेश्वर जा रहे पर्यटकों की कार के चालक को झपकी लग गई थी।
विस्तार
इंदौर-खंडवा रोड पर उमरीखेड़ा के समीप दो कारों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। घायल हुए सभी लोग मुंबई के निवासी हैं और वे उज्जैन से ओंकारेश्वर दर्शन के लिए जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, सिमरोल की तरफ से आ रही कार और सामने से आ रही दूसरी कार की टक्कर बेहद जोरदार थी। दोनों कारों की गति काफी तेज थी। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह एक ड्राइवर को झपकी आना बताया जा रहा है। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है।
हादसे में मुंबई निवासी निखिल कोठारी, सलोनी, अमन, ओमप्रकाश पिता आलोकचंद और सनावद निवासी चेतराम पिता बारेलाल घायल हुए हैं। वहीं, सनावद निवासी भैयालाल पिता लक्ष्मण की इस हादसे में मौत हो गई है। उनके सिर और पेट में गंभीर चोटें आई थीं।
बताया जा रहा है कि मुंबई से आए परिवार ने उज्जैन से एक कार किराए पर ली थी, जिसे अमन चला रहा था। वह सुबह परिवार को लेकर उज्जैन से ओंकारेश्वर के लिए निकला था, तभी उसे झपकी लग गई और गाड़ी अनियंत्रित हो गई। दूसरी कार में सनावद का एक परिवार था, जो अपने मरीज भैयालाल को लेकर इलाज के लिए इंदौर आ रहा था। टक्कर के बाद घायल मरीज भैयालाल ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलने के बाद घायलों के परिजन भी इंदौर पहुंच गए हैं।
गौरतलब है कि इंदौर-खंडवा रोड पर वर्तमान में निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण वहां अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है और हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। तीन महीने पहले भी इसी मार्ग पर एक बस खाई में गिर गई थी।

कमेंट
कमेंट X