{"_id":"67cc4971886f325f0d0a50b1","slug":"a-grandson-under-influence-of-alcohol-murdered-his-aunt-and-grandmother-jabalpur-news-c-1-1-noi1229-2705029-2025-03-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jabalpur Crime: शराब के नशे में रिश्ते के नाती ने की बुआ दादी की हत्या, 500 मांगने पर दे रही थी 200 रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jabalpur Crime: शराब के नशे में रिश्ते के नाती ने की बुआ दादी की हत्या, 500 मांगने पर दे रही थी 200 रुपये
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर
Published by: जबलपुर ब्यूरो
Updated Sat, 08 Mar 2025 07:25 PM IST
सार
शराब के नशे में धुत रिश्ते के नाती ने बुआ दादी की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि नाती 500 रुपये मांग रहा था, लेकिन वह 200 रुपये दे रही थी।
विज्ञापन
जांच में जुटी पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जबलपुर जिले में शराब के नशे में पहुंचे युवक ने अकेले रहने वाली बुआ दादी के घर पहुंचकर पांच सौ रुपये मांगे। बुआ दादी रिश्ते के नाती को दो सौ रुपये दे रही थी, जिससे नाराज होकर युवक ने गला दबाकर बुजुर्ग की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद उसका गला हंसिए से काट दिया। पुलिस ने अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी नाती को गिरफ्तार कर लिया है।
Trending Videos
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिहोरा थानान्तर्गत ग्राम पौड़ी निवासी बुट्टन बाई कोल उम्र 57 वर्ष घर में अकेले रहती थी। महिला के पति की मौत हो गई थी तथा बेटा ईंट-भट्टे में रहकर काम करता था। महिला का गला धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या की गई। महिला मजदूरी का कार्य कर भारण-पोषण करती थी। महिला की परिचित रोजाना की तरह एक मार्च को उसे लेने घर पहुंची थी। उसने देखा कि घर के अंदर महिला की रक्तरंजित लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने सूचना मिलने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवेदना के दौरान पुलिस को संतोष कोल पिता श्रवण कुमार उर्फ बसोरी कोल उम्र 27 साल निवासी ग्राम दोहतरा थाना मझौली के खिलाफ साक्ष्य मिले थे। इसके आधार पर पुलिस ने संदेही को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया। युवक ने पूछताछ के दौरान रिश्ते में उसकी बुआ दादी लगने वाली बुजुर्ग की हत्या करना स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि वह शराब के नशे में 28 फरवरी की रात बुआ दादी के घर गया था।
वह बुआ दादी से पांच सौ रुपये मांग रहा था और वह दौ सौ रुपये दे रही थी। आवेश में आकर उसने बुआ दादी का गला दबा दिया। बुआ दादी के गिरने पर उसने हंसिए से उसका गला काट दिया। इसके बाद बुआ दादी के पास रखे 12 सौ रुपये लेकर भाग गया। युवक ने उक्त रुपये शराब पीने और मोटर साइकिल में पेट्रोल भरवाने में खर्च कर दिए। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।