MP News: बातचीत बंद हुई और फिर आया गुस्सा, सड़क पर की बेरहमी से हत्या, आरोपी स्टेशन से गिरफ्तार
जबलपुर में बातचीत बंद किए जाने से नाराज़ युवक ने अपनी महिला मित्र मुस्कान यादव पर बुधवार सुबह सरेराह चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
विस्तार
मोहल्ले में रहने वाली महिला मित्र द्वारा बातचीत बंद किए जाने से नाराज़ युवक ने बुधवार सुबह सरेराह उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद फरार हुआ आरोपी शनिवार देर रात दिल्ली भागने की फिराक में मदन महल स्टेशन पहुंचा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल के अनुसार, उडिया मोहल्ला निवासी मुस्कान यादव (25) प्राइवेट नौकरी करती थी। उसकी मोहल्ले के रहने वाले कुलदीप उर्फ गोलू यादव (28) से दोस्ती थी, जो शादीशुदा है। करीब पांच महीने पहले दोनों में विवाद हुआ था, जिसके बाद युवती ने गोरखपुर थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से उसने आरोपी से बात करना बंद कर दिया था।
ये भी पढ़ें- MP में ठंड से थोड़ी राहत, अब घने कोहरे की मार, कई शहरों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक घटी
बुधवार सुबह मुस्कान अपने छोटे बेटे को खाने का सामान दिलाने किराना दुकान गई थी। लौटते समय आरोपी कुलदीप ने उस पर आधा दर्जन चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल मुस्कान जमीन पर गिर गई और आरोपी मौके से फरार हो गया। उसे तत्काल विक्टोरिया अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू की। शनिवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी मदन महल स्टेशन से दिल्ली भागने की कोशिश में है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।