{"_id":"690c62a1a50f279baf0b1352","slug":"jhabua-news-collector-neha-meena-inspected-the-primary-school-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhabua News: बच्चों की शिकायत पर तुरंत एक्शन, कलेक्टर नेहा मीना ने किया प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhabua News: बच्चों की शिकायत पर तुरंत एक्शन, कलेक्टर नेहा मीना ने किया प्राथमिक शाला का औचक निरीक्षण
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झाबुआ
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 06 Nov 2025 02:26 PM IST
सार
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विज्ञान विषय का निर्धारित पाठ्यक्रम अक्तूबर माह तक पूरा न होने पर कलेक्टर ने असंतोष जताया और प्रधानाध्यापक को सिलेबस मॉनिटरिंग, नियमित गृहकार्य और गाइड पुस्तकों के अत्यधिक उपयोग को रोकने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना ने बुधवार को थांदला मोरझरी स्थित शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला और शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 8वीं में छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए बच्चों ने विद्यालय में विद्युत आपूर्ति न होने की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम थांदला को निर्देशित किया कि एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर को तत्काल बुलाकर समस्या का निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही कलेक्टर ने बीईओ को ऐसे सभी विद्यालयों की जानकारी लेकर, जहां मरम्मत कार्य शेष है, वहां शीघ्र मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए।
Trending Videos
पाठ्यक्रम पूर्ण न होने पर नाराजगी व्यक्त की
विज्ञान विषय की कक्षा में शेड्यूल के अनुसार अक्तूबर माह तक पाठ्यक्रम पूर्ण न होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया कि कक्षाओं में सिलेबस की सतत मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को नियमित गृहकार्य दिया जाए, उसकी चेकिंग सुनिश्चित हो तथा गाइड पुस्तकों के अत्यधिक उपयोग को हतोत्साहित किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ड्यूटी पर गए नहीं, फिर भी लगती रही हाजिरी, तकनीक को चकमा देने में डॉक्टर निकले 'मास्टर', जानें कैसे
मध्यान भोजन गुणवत्ता देखी
शासकीय प्राथमिक शाला में कलेक्टर ने मध्याह्न भोजन में परोसी जा रही खीर, पूड़ी और सब्जी का स्वाद लेकर उसकी गुणवत्ता की जांच की और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान थांदला एसडीएम महेश मण्डलोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।