{"_id":"5ddb7a168ebc3e54b849c71f","slug":"jyotiraditya-scindia-removed-congress-from-his-twitter-profile","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर स्टेटस बदलकर जनसेवक लिखा तो सियासत गरमाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्विटर स्टेटस बदलकर जनसेवक लिखा तो सियासत गरमाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: Priyesh Mishra
Updated Tue, 26 Nov 2019 06:48 AM IST
सार
- पहले लिखा था- पूर्व सांसद, पूर्व केंद्रीय और राज्यमंत्री
- मामले ने तूल पकड़ा तो बाेले, एक महीने पहले बदला था स्टेटस, बाकी सब अफवाह
विज्ञापन
Jyotiraditya Scindia
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
मध्यप्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी आलाकमान से नाराजगी को लेकर अटकलें तेज हैं। उन्होंने ट्विटर अकाउंट से अपना कांग्रेसी परिचय हटा दिया है। ट्विटर के नए बायो में सिंधिया ने खुद को जनसेवक और क्रिकेट प्रेमी बताया है। वहीं, उनकी समर्थक विधायक इमरती देवी ने भी ट्विटर प्रोफाइल से कैबिनेट मंत्री का परिचय हटा दिया है।
Trending Videos
हालांकि सिंधिया ने इसका खंडन करते हुए कहा कि एक महीने पहले ही मैंने ट्विटर पर अपना बायो बदला था। लोगों की सलाह पर मैंने अपना ट्विटर बायो छोटा कर लिया था। इस बारे में अफवाहें निराधार हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इससे पहले अपने ट्विटर प्रोफाइल पर अपना पद- कांग्रेस महासचिव, गुना लोकसभा सीट से सांसद (2002-2019 तक) और पूर्व केन्द्रीय मंत्री लिखा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसी अटकलें हैं कि लोकसभा चुनाव के दौरान मध्यप्रदेश के गुना से हारने के बाद से ज्योतिरादित्य पार्टी में उपेक्षित चल रहे हैं। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर भी पार्टी के साथ उनकी नाराजगी की खबरें आई थीं। उनके कई समर्थक विधायकों ने इस्तीफे तक का एलान किया था। हालांकि, मुख्यमंत्री कमलनाथ और केंद्रीय नेतृत्व के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया।
सिधिंया खेमे की मंत्री इमरती देवी ने भी ट्विटर प्रोफाइल से हटाया 'कैबिनेट मंत्री'
कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने भी अपने ट्विटर प्रोफाइल से 'कैबिनेट मंत्री' का परिचय हटा दिया है। इमरती देवी डाबरा से विधायक हैं और इन्हें सिंधिया का करीबी माना जाता है। इन्होंने खुद को पार्टी का कार्यकर्ता बताया है। राज्य में सिंधिया गुट के नेताओं की कमलनाथ सरकार से अनबन की खबरें पहले भी आ चुकी हैं।