सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Khandwa News ›   A 15-foot python was spotted in Omkareshwar, sparking panic among the people.

MP News : ओंकारेश्वर में दिखा 15 फीट का विशालकाय अजगर, शिकार करते देख पहली ही नजर में उड़ गए लोगों के होश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खंडवा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Wed, 24 Sep 2025 03:57 PM IST
सार

Python Seen In Omkareshwar  :  ज्योतिर्लिंग नगरी ओंकारेश्वर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मंदिर के पीछे आशापुरी मार्ग पर 15 फीट लंबा अजगर निकल आया। अजगर ने एक बिल्ली को शिकार बना लिया। गनीमत रही कि उस वक्त बच्चे आसपास मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

विज्ञापन
A 15-foot python was spotted in Omkareshwar, sparking panic among the people.
Python: 15 फीट का भारी भरकम अजगर देख उड़े होश। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ज्योतिर्लिंग नगरी ओंकारेश्वर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मंदिर के पीछे आशापुरी मार्ग पर 15 फीट लंबा अजगर निकल आया। अजगर ने एक बिल्ली को शिकार बना लिया। गनीमत रही कि उस वक्त बच्चे आसपास मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ज्योतिर्लिंग मंदिर की पवित्र नगरी ओंकारेश्वर में मंगलवार को हड़कंप मच गया, जब मंदिर के पीछे आशापुरी मार्ग पर करीब 15 फीट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर ने मौके पर मौजूद एक बिल्ली को शिकार बना लिया। सौभाग्य से उस समय आसपास बच्चे मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Trending Videos


विज्ञापन
विज्ञापन

रहवासी इलाके में घटना
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना वार्ड नंबर 14, आशापुरी मार्ग पर हुई। यह मार्ग झूला पुल से नगर को जोड़ता है और स्कूली बच्चों के रोजाना आवागमन का मुख्य रास्ता है। घटना उस वक्त हुई जब बच्चे स्कूल में थे। लोगों का कहना है कि यदि शाम के समय अजगर दिखाई देता, तो किसी मासूम की जान भी खतरे में पड़ सकती थी।

दहशत का माहौल
अजगर दिखने के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग समूह बनाकर वहां इकट्ठा हो गए और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर क्षेत्र और आसपास के इलाकों में लगातार जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ रही है, जिससे हमेशा खतरा बना रहता है।

ये भी पढ़ें- Congress Bihar: बिहार में कांग्रेस सरकार का सपना जमीन पर आएगा? राहुल गांधी ने इस साल किसपर साधा निशाना, समझें

प्रशासन से सुरक्षा की मांग
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन और वन विभाग से तुरंत कदम उठाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में रेस्क्यू टीम को सक्रिय रखा जाए और नियमित गश्त बढ़ाई जाए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके।ग्रामीणों का यह भी कहना है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील मार्गों पर निगरानी और सतर्कता जरूरी है। ओंकारेश्वर में अजगर का इस तरह से दिखना इस बात का संकेत है कि इंसानी बस्तियों में वन्यजीवों का हस्तक्षेप बढ़ रहा है। ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है कि आस्था और पर्यटन केंद्र बने इस नगर में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और साथ ही वन्यजीव संरक्षण व मानव जीवन की सुरक्षा के बीच संतुलन कायम रखे।

ये भी पढ़ें- Live CWC Meeting LIVE: खरगे बोले- BJP नीतीश कुमार को बोझ मानती है, पायलट बोले- कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed