Khargone News: अनाज से उकेरी गई भारत माता, गणतंत्र दिवस पर कलाकारों ने बनाई आकृति
77वें गणतंत्र दिवस पर लायंस क्लब के तत्वावधान में ग्रेन आर्ट से भारत माता की भव्य कलाकृति बनाई गई। विश्व रिकॉर्ड होल्डर कलाकार रुपाली सोनी व विद्यार्थियों ने रचना की। उपयोग किया गया अनाज पक्षियों को समर्पित कर कला, देशभक्ति और मानवता का संदेश दिया गया।
विस्तार
77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर लायंस क्लब के तत्वावधान में कला, देशभक्ति और मानवता का अद्भुत संगम देखने को मिला। शहर के क्षीरसागर भवन सनावद रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर एक विशेष आर्ट इवेंट का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित नागरिकों को भावविभोर कर दिया। इस अनूठे आयोजन में विश्व रिकॉर्ड होल्डर आर्टिस्ट रुपाली विशाल सोनी एवं उनके प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा भारत माता की भव्य ग्रेन आर्ट कलाकृति का सृजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के अनाजों से भारत माता की आकर्षक आकृति उकेरी गई, जिसने कला प्रेमियों के साथ-साथ आम नागरिकों का भी ध्यान आकर्षित किया। कलाकार रूपाली विशाल सोनी के साथ उनके विद्यार्थी हिरल भावसार, श्याम वर्मा, शैलजा पारसाई, शिरीन गोहर एवं आरन्या महाजन ने इस कलाकृति को साकार करने में अपनी रचनात्मक प्रतिभा का उत्कृष्ट परिचय दिया। कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और कलाकारों के इस प्रयास की सराहना की।
ये भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस: इंदौर का गणतंत्र दिवस से ऐतिहासिक संबंध, संविधान निर्माता समिति में थे मध्य भारत से 19 सदस्य
इस आयोजन की सबसे विशेष और प्रेरणादायक बात यह रही कि कार्यक्रम के समापन के पश्चात इस कलाकृति में उपयोग किए गए संपूर्ण अनाज को पक्षियों के भोजन के रूप में समर्पित किया गया। खरगोन जैसे क्षेत्र में, जहां गर्मी के मौसम में पक्षियों को भोजन की भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जीव-प्रेम का सशक्त उदाहरण बनी। इस मानवीय पहल ने उपस्थित लोगों के हृदय को छू लिया।
कार्यक्रम में लायंस क्लब के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और आर्टवर्क के उद्घाटन समारोह में सहभागिता की। क्लब पदाधिकारियों ने कलाकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में संवेदनशीलता, करुणा और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं। सुबह 9 बजे शुरू हुए इस आयोजन में देशभक्ति का माहौल पूरे समय बना रहा। भारत माता की कलाकृति के समक्ष लोगों ने गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात किया और संविधान के मूल्यों को स्मरण किया।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

कमेंट
कमेंट X