खरगोन जिले के शासकीय हाई स्कूल कुकडोल में मंगलवार को हड़कंप मच गया, जब किचन शेड में लगभग 5 फीट लंबा सांप दिखाई दिया। सांप दिखते ही छात्र-छात्राएं और स्टाफ शोर मचाते हुए कक्षाओं से बाहर भाग गए। कुछ ही मिनटों में स्कूल परिसर में भीड़ जमा हो गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने तुरंत सर्पमित्र छतर नागराज को बुलाया। छतर नागराज ने सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करते हुए कोबरा सांप को सावधानीपूर्वक किचन शेड से बाहर निकाला। इस दौरान उन्होंने ध्यान रखा कि न तो कोई घायल हो और न सांप को नुकसान पहुंचे। सांप को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद उसे प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू के बाद स्कूल में भय का माहौल शांत हुआ और सभी ने राहत की सांस ली।
पढ़ें: रायसेन के मंडीदीप में धर्मांतरण का आरोप, विहिप ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने संभाली स्थिति
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। उन्होंने छतर नागराज की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की। उल्लेखनीय है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी क्षेत्र के स्कूलों और रिहायशी इलाकों में सांप दिखाई देने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। कुछ समय पूर्व जुलवानिया रोड स्थित एक वृद्ध आश्रम में भी छतर नागराज ने एक सांप को सुरक्षित बाहर निकालकर लोगों को राहत दी थी।