{"_id":"68d296aa503d67f4b7099d79","slug":"jaisingh-found-hanging-in-a-hotel-in-maheshwar-police-investigating-2025-09-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone News : सफाई कर्मी ने खोला होटल का दरवाजा, तो लटका मिला शव; एक माह से महेश्वर में डेरा डाला था मृतक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News : सफाई कर्मी ने खोला होटल का दरवाजा, तो लटका मिला शव; एक माह से महेश्वर में डेरा डाला था मृतक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महेश्वर
Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी
Updated Tue, 23 Sep 2025 06:16 PM IST
सार
MP News : हाउसकीपिंग स्टाफ ने रूम नंबर 101 की सफाई के लिए दरवाजा खोला तो जयसिंह मृत मिले। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। होटल प्रबंधन इस मामले में कुछ नहीं कह रहा है।
विज्ञापन
पुलिस मामले की जांच में जुटी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महेश्वर शहर के ऐतिहासिक अहिल्या फोर्ट परिसर में स्थित होटल में एक दर्दनाक घटना घटी। महाराष्ट्र निवासी 70 वर्षीय जयसिंह ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, जयसिंह पिछले एक महीने से ठहरे हुए थे। वे 2800 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से कमरा लेकर रह रहे थे। होटल कर्मचारियों के मुताबिक, वे संपत्ति ख़रीदने की नीयत से लंबे समय से महेश्वर में डेरा डाले हुए थे।
जयसिंह फांसी के फंदे से लटके मिले
पुलिस ने बताया कि दोपहर लगभग 1.30 बजे हाउसकीपिंग स्टाफ अजय यादव रूम नंबर 101 की सफाई के लिए पहुंचा तो दरवाजा खोलते ही उसने देखा कि जयसिंह फांसी के फंदे से लटके हुए हैं। घबराए कर्मचारी ने तुरंत चौकीदार और मैनेजर रवींद्र पाटीदार को सूचना दी। इसके बाद मैनेजर ने महेश्वर थाने को सूचित किया और गेस्ट अवक-जावक रजिस्टर लेकर पुलिस थाने पहुंचे।
ये भी पढ़ें-MP मंत्रि परिषद बैठक: पर्यटक स्थलों को जोड़ने शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, डॉक्टरों के पद भरे जाएंगे
रोज़ाना का रूटीन अलग-सा था
बताया गया कि मृतक का रोज़ाना का रूटीन अलग-सा था। स्टाफ के अनुसार वे सुबह 11 से 12 बजे तक सोते रहते और दोपहर करीब 2 बजे नाश्ता करते थे। सूचना मिलने पर एफएसएल अधिकारी सुनील मकवाने अपनी टीम के साथ 3.45 बजे मौके पर पहुँचे। लेकिन स्थानीय पुलिस की मौजूदगी देर से हुई, थाना प्रभारी करीब 4.10 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। महेश्वर के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया मर्ग पंजीबद्ध करके मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार उन्होंने स्वयं के गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या की है।
फिलहाल पुलिस ने मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। होटल मैनेजर और मालिक ने भी चुप्पी साध रखी है। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें- एक मां की सिस्टम से लड़ाईः मेरी बेटी को चूहे खा गए, पैसे नहीं इंसाफ चाहिए, साहब को जेल भेजो
Trending Videos
जयसिंह फांसी के फंदे से लटके मिले
पुलिस ने बताया कि दोपहर लगभग 1.30 बजे हाउसकीपिंग स्टाफ अजय यादव रूम नंबर 101 की सफाई के लिए पहुंचा तो दरवाजा खोलते ही उसने देखा कि जयसिंह फांसी के फंदे से लटके हुए हैं। घबराए कर्मचारी ने तुरंत चौकीदार और मैनेजर रवींद्र पाटीदार को सूचना दी। इसके बाद मैनेजर ने महेश्वर थाने को सूचित किया और गेस्ट अवक-जावक रजिस्टर लेकर पुलिस थाने पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें-MP मंत्रि परिषद बैठक: पर्यटक स्थलों को जोड़ने शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा, डॉक्टरों के पद भरे जाएंगे
रोज़ाना का रूटीन अलग-सा था
बताया गया कि मृतक का रोज़ाना का रूटीन अलग-सा था। स्टाफ के अनुसार वे सुबह 11 से 12 बजे तक सोते रहते और दोपहर करीब 2 बजे नाश्ता करते थे। सूचना मिलने पर एफएसएल अधिकारी सुनील मकवाने अपनी टीम के साथ 3.45 बजे मौके पर पहुँचे। लेकिन स्थानीय पुलिस की मौजूदगी देर से हुई, थाना प्रभारी करीब 4.10 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। महेश्वर के थाना प्रभारी जगदीश गोयल ने बताया मर्ग पंजीबद्ध करके मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार उन्होंने स्वयं के गमछे से फांसी लगा कर आत्महत्या की है।
फिलहाल पुलिस ने मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। होटल मैनेजर और मालिक ने भी चुप्पी साध रखी है। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
ये भी पढ़ें- एक मां की सिस्टम से लड़ाईः मेरी बेटी को चूहे खा गए, पैसे नहीं इंसाफ चाहिए, साहब को जेल भेजो

कमेंट
कमेंट X