{"_id":"6865f981e490b6fe1404a742","slug":"khargone-news-two-bike-riders-died-after-falling-from-an-incomplete-bridge-in-khargone-2025-07-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Khargone News: रात में नहीं दिखा इंदौर-इच्छापुर हाईवे का अधूरा पुल, नीचे गिरकर बाइक सवार दो युवकों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Khargone News: रात में नहीं दिखा इंदौर-इच्छापुर हाईवे का अधूरा पुल, नीचे गिरकर बाइक सवार दो युवकों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, खरगोन
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Thu, 03 Jul 2025 09:01 AM IST
विज्ञापन
सार
हादसा सोमवार देर रात हुआ, जब उनकी बाइक अधूरे पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सुबह ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त बाइक और शव देखकर पुलिस को सूचना दी। गांव वालों ने निर्माण एजेंसी पर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि पुल पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
ओंकारेश्वर से करीब 30 किलोमीटर दूर, खरगोन जिले के ग्राम बासवा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह हादसा उस स्थान पर हुआ जहां इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर पुल-पुलियों का निर्माण अधूरा पड़ा है।
विज्ञापन
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात ग्राम बासवा के पास निर्माणाधीन ब्रिज पर एक दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह बाइक छापरा गांव के दो युवक चला रहे थे। मंगलवार सुबह गांव के कुछ लोग टहलने निकले तो उन्होंने सड़क किनारे क्षतिग्रस्त बाइक और शव पड़े देखे। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के जरिए दोनों शवों को सिविल अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों की पहचान उनके पास मिले दस्तावेजों और मोबाइल में मिले आधार कार्ड के जरिए की गई। मृतकों के नाम संजय ढाकसे (32 वर्ष) और धर्मेंद्र कोहरे (35 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम छापरा बताए गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए। पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती, युवती को डराया धमकाया,हिंदूवादी संगठनों ने होटल में गलत होने से रोका
गांव वालों ने इस हादसे के लिए निर्माण एजेंसी को दोषी ठहराया है। उनका कहना है कि अधूरे ब्रिज पर कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। रात में विजिबिलिटी कम होने के चलते लोग यह नहीं समझ पाते कि पुल अधूरा है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन और निर्माण एजेंसी से मांग की है कि हाईवे और ब्रिज के निर्माण स्थल पर उचित संकेतक, बैरिकेडिंग और रात्रि में रोशनी की व्यवस्था तत्काल की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी जानलेवा घटनाओं को रोका जा सके।