{"_id":"683c6b5c338d9ee5ce01a73a","slug":"maheshwar-news-researcher-and-social-worker-swati-singh-rathore-received-nagar-gaurav-samman-2025-06-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maheshwar News: अहिल्याबाई की जयंती पर शोधकर्ता स्वाति सिंह राठौर हुईं सम्मानित, मिला ‘नगर गौरव सम्मान’","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maheshwar News: अहिल्याबाई की जयंती पर शोधकर्ता स्वाति सिंह राठौर हुईं सम्मानित, मिला ‘नगर गौरव सम्मान’
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, महेश्वर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 01 Jun 2025 08:32 PM IST
विज्ञापन
सार
यह सम्मान उन्हें साहित्य, संस्कृति, नारी उत्थान और सामाजिक कार्यों में उनके निरंतर योगदान के लिए प्रदान किया गया। स्वाति सिंह ‘स्वाति सेवा संस्थान’ की सक्रिय सदस्य हैं और उन्होंने गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए हैं।

शोधकर्ता और समाजसेवी स्वाति सिंह राठौर।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महेश्वर में मां अहिल्या बाई होल्कर की जयंती के अवसर पर आयोजित भव्य सांस्कृतिक समारोह में साहित्यकार, शोधकर्ता और समाजसेवी स्वाति सिंह राठौर ‘साहिबा’ को ‘नगर गौरव सम्मान’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें साहित्य, संस्कृति, नारी उत्थान एवं सामाजिक सरोकारों में निरंतर योगदान हेतु प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त कर स्वाति सिंह 'साहिबा' ने कहा, "यह सम्मान केवल मेरा नहीं, हर उस नारी शक्ति का है जो अपने आत्मबल से समाज के हर कोने को प्रकाशित कर रही है।"

Trending Videos
स्वाति सिंह राठौर न केवल एक प्रखर कवयित्री और शोधकर्ता हैं, बल्कि ‘स्वाति सेवा संस्थान, इंदौर’ की सक्रिय सदस्य भी हैं। इस संस्थान के माध्यम से उन्होंने इंदौर की बस्तियों और गरीब वर्ग की महिलाओं को पेपर बैग निर्माण, हस्तनिर्मित आभूषण निर्माण (ज्वेलरी मेकिंग) आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- मेट्रो में फेस्टिवल जैसा माहौल, 15,000 यात्रियों ने लिया मुफ्त सफर का मजा!
उनके द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों में 'लोकयात्रा अहिल्या', 'न्यायप्रियता और प्रशासनिक दक्षता', 'महेश्वर पुरातत्व संग्रहालय' जैसे शोध और प्रस्तुतियां शामिल हैं, जिन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सराहना प्राप्त हुई है। साथ ही, वे स्थानीय महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए ‘गीताश्री साड़ियां’ स्टार्टअप की संस्थापक भी हैं।
कार्यक्रम का आयोजन अहिल्या सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में अहिल्या घाट परिसर में किया गया। नगर के जनप्रतिनिधियों, साहित्यिक संस्थाओं, प्रशासनिक अधिकारियों तथा स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति में यह सम्मान प्रदान किया गया।