{"_id":"6510590c93a63ccd2309c9d6","slug":"loot-worth-lakhs-from-businessman-who-returned-from-hyderabad-after-selling-goat-in-rewa-2023-09-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewa: बकरी बेचकर हैदराबाद से लौटे व्यापारी से लाखों की लूट; मऊगंज में हुई घटना, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewa: बकरी बेचकर हैदराबाद से लौटे व्यापारी से लाखों की लूट; मऊगंज में हुई घटना, लुटेरों की तलाश में जुटी पुलिस
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रीवा
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sun, 24 Sep 2023 09:13 PM IST
सार
शनिवार रात हैदराबाद से लौटा बकरी व्यापारी मऊगंज के चौहना में उतरकर पैदल अपने गांव जमुई जा ही रहा था तभी रास्ते में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
विज्ञापन
थाना शाहपुर में मामला दर्ज किया गया।
- फोटो : Amar Ujala Digital
विज्ञापन
विस्तार
रीवा नवागात जिला बनने के बाद मऊगंज पुलिस अधीक्षक की तैनाती भी हो गई मगर क्षेत्र में अपराध घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते शनिवार की देर रात मऊगंज क्षेत्र में एक बकरी व्यापारी के साथ अज्ञात लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने अंधेरे का फायदा उठाकर बकरी व्यापारी को पहले डराया धमकाया और मारपीट कर उसके पास रखे लाखों रुपये लेकर फरार हो गए। फरियादी बकरी व्यापारी है। हैदराबाद से बकरियां बेचकर अपने एक अन्य साथी के साथ वापस मऊगंज लौटा था। घर जाते वक्त वह लूट का शिकार हो गया। फरियादी की शिकायत पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
Trending Videos
पीड़ित बकरी व्यापारी अंसार मोहम्मद मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत जमुई गांव के निवासी है। बीते दिनों वह बकरियों को बेचने के लिए अपने एक अन्य साथी के साथ हैदराबाद गए हुए थे। शनिवार की रात दोनों हैदराबाद से वापस मऊगंज लौटे और अपने गांव की ओर जाने लगे। तभी अंधेरे का फायदा उठाकर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ते पर रोका और धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद व्यापारी के पास बैग में रखे 6 लाख रुपये लेकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की शिकायत पीड़ित अंसार मोहम्मद ने थाने पहुंचकर पुलिस से की।
विज्ञापन
विज्ञापन
लुटेरों की तलाश में जगह-जगह पुलिस दे रही दबिश
शिकायत प्राप्त होते ही पुलिस ने तत्काल प्रकरण पंजीबद्ध किया और अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने कुछ संदेहियों को उठाया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अन्य बदमाशों की भी तलाश की जा रही है। मऊगंज एसपी का कहना है कि पीड़ित अंसार मोहम्मद ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना बताई थी। वह हैदराबाद से लौटे थे इसके बाद मऊगंज के चौहना में उतरकर पैदल अपने गांव जमुई जा राजे थे इसी दौरान उनके साथ लूट की वारदात हुई है शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जगह-जगह दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, उन्हें जल्द ही पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।