{"_id":"5e6de2008ebc3ea7f932ff92","slug":"madhya-pradesh-political-crisis-rebels-congress-mlas-expresse-danger-of-life","type":"story","status":"publish","title_hn":"एमपी कांग्रेस के बागी विधायकों ने जताया जान का खतरा, बोले- सिंधिया सुरक्षित नहीं तो हम कैसे?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एमपी कांग्रेस के बागी विधायकों ने जताया जान का खतरा, बोले- सिंधिया सुरक्षित नहीं तो हम कैसे?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: Priyesh Mishra
Updated Sun, 15 Mar 2020 01:48 PM IST
विज्ञापन
कांग्रेस के बागी विधायक
- फोटो : social media
विज्ञापन
मध्यप्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच बंगलूरू में रूके हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक विधायकों ने कमलनाथ सरकार से जान का खतरा जताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब सिंधिया के ऊपर जानलेवा हमला हो सकता है तो हम सुरक्षित कैसे हैं।
Trending Videos
बागी विधायकों ने कांग्रेस की दलीलों को खरिज करते हुए कहा कि हम अपनी मर्जी से बंगलूरू आए हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे परिजनों को परेशान किया जा सकता है। वहीं एक अन्य विधायक ने कहा कि हमें विधानसभा अध्यक्ष से मिलने से भी रोका जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि बंगलूरू में ठहरे इन 22 विधायकों में से छह विधायकों की सदस्यता शनिवार शाम विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने खत्म कर दी थी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री की सिफारिश पर राज्यपाल पहले ही तुलसीराम सिलावट, महेंद्र सिंह चौहान, डॉ. प्रभुराम चौधरी, इमरती देवी, गोविंद सिंह राजपूत और प्रद्युम्न सिंह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर चुके हैं।
सूत्रों के अनुसार, सिंधिया समर्थक कांग्रेस विधायकों को सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले भोपाल लाए जाने की संभावना है।