{"_id":"692a8d16c2631c60940bad6c","slug":"maihar-news-three-accused-escape-after-pushing-a-policeman-two-caught-one-absconding-2025-11-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maihar News: हवा भराने रुका वाहन, पुलिसकर्मी का धक्का देकर भाग निकले तीन आरोपी, दो को पकड़ा, एक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: हवा भराने रुका वाहन, पुलिसकर्मी का धक्का देकर भाग निकले तीन आरोपी, दो को पकड़ा, एक फरार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर
Published by: अर्पित याज्ञनिक
Updated Sat, 29 Nov 2025 11:35 AM IST
विज्ञापन
सार
आरोपी अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर गायब हो गया, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। हाईवे पर नाकेबंदी कर दी गई है और खेतों, जंगलों व गांवों में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस हिरासत से भागे अपराधी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मैहर। जिले में पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़ा कर देने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। कटनी जेल से मैहर कोर्ट पेशी के बाद वापस ले जाए जा रहे तीन आरोपियों ने बेरमा हाईवे पर पुलिसकर्मियों को धक्का देकर फरार होने की कोशिश की। इस अचानक हुई वारदात से पुलिसकर्मी भी हक्के-बक्के रह गए। घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को तो पकड़ लिया, लेकिन तीसरा आरोपी करण उर्फ टीच हथकड़ी समेत अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और आरोपी की तलाश में टीमों को लगाया गया है।
Trending Videos
पेशी से लौटते समय ऐसे बनी भागने की योजना
जानकारी के अनुसार कटनी जेल में बंद अपराधी रुआ पारधी, इतवार उर्फ चूहा और करण उर्फ टीच को शुक्रवार को मैहर कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। कार्रवाई के बाद पुलिस उन्हें वापस कटनी लेकर जा रही थी। तीनों आरोपी दूसरे जिले से पीआर पर लाए गए थे और मैहर एवं आसपास के क्षेत्रों में कई संगीन मामलों में आरोपी थे। पुलिस वाहन बेरमा के पास हाईवे किनारे टायर में हवा भराने के लिए रोका गया। तभी आरोपियों ने भागने की तैयारी को अंजाम दिया। जैसे ही पुलिसकर्मी वाहन से उतरे और थोड़ी देर असावधान हुए तीनों आरोपियों ने एक साथ उन्हें धक्का देकर भागना शुरू कर दिया और फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, तीसरा हथकड़ी सहित गायब
घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत पीछा किया और थोड़ी दूरी पर रुआ पारधी और इतवार उर्फ चूहा को पकड़ लिया, लेकिन मुख्य आरोपी करण उर्फ टीच झाड़ियों और अंधेरे का फायदा उठाकर हथकड़ी समेत फरार हो गया। पुलिस ने तत्काल रेडियो मैसेज के जरिए अन्य टीमों को सतर्क किया और आसपास के इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया।
ये भी पढ़ें- कौन ठहरा है उज्जैन के होटलों में...? पुलिस के पास पहुंचेगी हर यात्री की जानकारी, जानें कैसे
हाईवे पर नाकेबंदी, चारों ओर सर्च ऑपरेशन जारी
फरार आरोपी को पकड़ने के लिए हाईवे पर नाकेबंदी की गई है। पुलिस टीमों ने खेतों, जंगलों और आसपास के गांवों में सघन सर्च अभियान शुरू कर दिया है। अधिकारी स्तर पर भी निर्देश जारी किए गए हैं कि आरोपी किसी भी कीमत पर बचकर न निकल पाए। सूत्रों के अनुसार, करण उर्फ टीच मैहर क्षेत्र में कई लूट और गंभीर अपराधों में संलिप्त है। ऐसे में उसके संभावित ठिकानों की जांच तेज कर दी गई है।
पुलिस की लापरवाही पर उठ रहे सवाल
घटना के बाद पुलिस टीम की लापरवाही भी चर्चा का विषय बन गई है। हथकड़ी लगे एक आरोपी का पुलिस की पकड़ से छूट जाना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। बताया जा रहा है कि मामले की आंतरिक जांच भी की जा सकती है।
पुलिस अधिकारियों का बयान
मैहर सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों पर मैहर जिले में लूट के तीन मामले दर्ज हैं। दो अमरदा थाना और एक मैहर थाना क्षेत्र में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं। लगातार तलाश जारी है।

कमेंट
कमेंट X