मैहर जिले में रविवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसने एक खुशहाल परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। बदेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदनपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के 20 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे भी शामिल हैं। दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई लोग पिकअप के नीचे दब गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।
बारहों कार्यक्रम से लौटते समय पलटा वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बराखुर्द निवासी साकेत परिवार के सदस्य एक पारिवारिक ‘बारहों’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पिकअप वाहन से गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद रविवार दोपहर सभी लोग पिकअप से अपने गांव लौट रहे थे। पिकअप में क्षमता से अधिक लोग सवार थे, लेकिन किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि यह लापरवाही इतनी बड़ी दुर्घटना का कारण बन जाएगी।
मोटरसाइकिल बचाने में बिगड़ा संतुलन
जैसे ही पिकअप ग्राम भदनपुर के पास पहुंची, सामने से अचानक एक दोपहिया वाहन आ गया। मोटरसाइकल सवार को बचाने के प्रयास में पिकअप चालक ने तेज मोड़ लिया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। तेज रफ्तार के कारण पिकअप सड़क पर पलटती चली गई और किनारे जा गिरी। पलटते ही वाहन में सवार लोग इधर-उधर जा गिरे।
वाहन के नीचे दबे लोग, मचा हड़कंप
हादसे के बाद कुछ लोग पिकअप के नीचे दब गए, जबकि कई लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के कारण कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात भी बाधित रहा। आसपास के लोग दौड़ते हुए घटनास्थल पर पहुंचे।
पढ़ें: 'पत्रकारिता में विचारधारा का घालमेल नहीं होना चाहिए', लिट चौक में वक्ताओं ने रखी अपनी बात
ग्रामीणों की सूझबूझ से समय पर मिला इलाज
स्थानीय ग्रामीणों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए तुरंत राहत कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने पिकअप को हटाकर नीचे दबे घायलों को बाहर निकाला। कई घायलों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से मैहर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों की तत्परता से कई जिंदगियां बच सकीं।
8 घायलों की हालत गंभीर, सतना और रीवा रेफर
मैहर सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 8 घायलों की हालत गंभीर बताई। इनमें से 5 घायलों को बेहतर इलाज के लिए सतना और रीवा रेफर किया गया, जबकि 3 घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। शेष घायलों का इलाज मैहर सिविल अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कई घायलों को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
घायलों के नाम
हादसे में घायल लोगों में विमल साकेत (28), चांदनी साकेत (16), सरोज साकेत (32), राजसमंद साकेत (13), दिनेश साकेत (35), रवि (22), भैयालाल (40), संतलाल (55), मुन्नीलाल (55), रानी (18), लक्ष्मी (20), रेखा (22), सुखमणि (44), संतलाल (23), अमित (35), सुमन (23), सुमन (35), सोनम साकेत (7), अभिषेक साकेत (18) और रेखा साकेत (18) शामिल हैं।
डॉक्टर का बयान
मैहर सिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि “दोपहर में भदनपुर के पास हुए सड़क हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को सतना रेफर किया गया है, जबकि बाकी का इलाज मैहर सिविल अस्पताल में चल रहा है।”
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही बदेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां और लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।