करणी सेना परिवार की ओर से आयोजित जन क्रांति न्याय आंदोलन को लेकर शहर में हलचल तेज हो गई है। प्रशासन ने आंदोलन के आयोजन के लिए नेहरू स्टेडियम में कार्यक्रम की अनुमति दी यह आंदोलन 12-13 जुलाई को करणी सेना परिवार एवं राजपूत समाज के लोगों पर हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध और 21 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है।
आंदोलन की तैयारी को लेकर करणी सेना परिवार पिछले तीन महीनों से गांव-गांव जाकर जन जागरण अभियान चला रहा था। नेहरू स्टेडियम में आयोजन स्थल पर मंच पूरी तरह तैयार कर लिया गया है। मंच के आसपास करणी सेना के झंडे लगाए गए हैं, जिससे माहौल पूरी तरह आंदोलनमय नजर आ रहा है। रात के समय भी करणी सेना परिवार के सैनिक नारे लगाते हुए सक्रिय दिखाई दिए, वहीं शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में करणी सैनिकों की मौजूदगी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें- जगदगुरु राघवाचार्य के विरुद्ध परिवाद पर नये सिरे से होगी सुनवाई, जेएमएफसी का आदेश निरस्त
आंदोलन को लेकर करणी सेना परिवार में खासा उत्साह है। आयोजकों का कहना है कि यह आंदोलन न्याय और सम्मान की लड़ाई है, जिसमें समाज के हर वर्ग का सहयोग मिल रहा है। प्रशासन भी कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।