{"_id":"6975fb0d824854a0490e06bc","slug":"the-body-of-a-missing-girl-was-found-in-the-forest-in-maihar-under-suspicious-circumstances-causing-panic-in-the-area-maihar-news-c-1-1-noi1431-3880026-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maihar News: मैहर में लापता किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिली लाश, इलाके में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Maihar News: मैहर में लापता किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में जंगल में मिली लाश, इलाके में हड़कंप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मैहर
Published by: मैहर ब्यूरो
Updated Sun, 25 Jan 2026 05:39 PM IST
विज्ञापन
सार
मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र से 17 जनवरी को लापता नाबालिग किशोरी का शव कई दिनों बाद पपरा पहाड़ के जंगल में मिला। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
Crime
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मैहर जिले के ताला थाना क्षेत्र से 17 जनवरी को लापता हुई नाबालिग किशोरी का शव कई दिनों बाद पपरा पहाड़ के जंगल क्षेत्र में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। किशोरी की संदिग्ध मौत ने न केवल परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है, बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल भी बना दिया है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नाबालिग किशोरी रोज की तरह घर से भैंस चराने के लिए जंगल की ओर गई थी। शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता हुई। आसपास के गांव और जंगल क्षेत्र में काफी खोजबीन की गई, लेकिन किशोरी का कोई सुराग नहीं लग सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाने में दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी
काफी प्रयासों के बाद भी किशोरी का पता नहीं चलने पर परिजनों ने ताला थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए किशोरी की तलाश शुरू कर दी।
कई दिनों तक चला सर्च ऑपरेशन
पुलिस द्वारा पहाड़ी और घने जंगल वाले इलाकों में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया। दुर्गम रास्तों और जंगल क्षेत्र में पुलिस टीमों ने कई दिनों तक किशोरी की खोज की, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
ये भी पढ़ें-प्रेम विवाह करने पर पूरे परिवार के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
पपरा पहाड़ के जंगल में मिला शव
गुरुवार को पपरा पहाड़ के जंगल क्षेत्र से दुर्गंध आने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां किशोरी का शव बरामद किया गया। प्रारंभिक तौर पर शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि किशोरी की मौत काफी पहले हो चुकी थी।घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र से अहम साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। पुलिस ने पूरे इलाके को सुरक्षित घेराबंदी में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हर एंगल से जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि मामला दुर्घटना का है या किसी आपराधिक घटना से जुड़ा हुआ है। फिलहाल किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
किशोरी का शव मिलने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

कमेंट
कमेंट X