{"_id":"690c4e5deb1ac3c72e0c2423","slug":"a-herd-of-elephants-entered-mandla-from-the-dindori-and-chhattisgarh-border-mandla-news-c-1-1-noi1225-3597799-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: मंडला में डिंडौरी और छत्तीसगढ़ सीमा से हाथियों का झुंड दाखिल, वन विभाग अलर्ट पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: मंडला में डिंडौरी और छत्तीसगढ़ सीमा से हाथियों का झुंड दाखिल, वन विभाग अलर्ट पर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Thu, 06 Nov 2025 09:57 PM IST
सार
डिंडोरी-छत्तीसगढ़ सीमा से जंगली हाथियों का झुंड मंडला जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के फेन अभयारण्य क्षेत्र में पहुंचा। वन विभाग ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सावधानी बरतने की अपील की है। टीम हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है ताकि जनहानि या नुकसान से बचा जा सके।
विज्ञापन
मंडला में डिंडोरी और छत्तीसगढ़ सीमा से हाथियों का झुंड दाखिल
विज्ञापन
विस्तार
डिंडोरी और छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे क्षेत्र से जंगली हाथियों का एक झुंड मंडला जिले की सीमा में प्रवेश कर गया है। बुधवार रात को इन हाथियों की लोकेशन कान्हा टाइगर रिजर्व के फेन अभयारण्य क्षेत्र में दर्ज की गई। जिले में हाथियों की मौजूदगी के बाद वन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और ग्रामीणों को सावधानी बरतने के लिए मुनादी के माध्यम से सतर्क किया जा रहा है।
Trending Videos
बिछिया के एसडीओ चंद्रिका सिंह ने बताया कि मंगलवार को डिंडोरी जिले के दक्षिणी समनापुर रेंज के झामुल बीट में हाथियों की मौजूदगी की जानकारी मिली थी। यह स्थान मंडला जिले के मवई वन परिक्षेत्र से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके बाद बुधवार को हाथियों की लोकेशन चेन्द्रा दादर क्षेत्र से करीब डेढ़ किलोमीटर के दायरे में दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में झुंड में 11 हाथियों के होने की बात सामने आई थी, लेकिन अब तक केवल चार हाथियों को ही प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- शर्मसार हुई ममता: मानसिक रूप से विक्षिप्त मां ने आठ साल के बेटे की कर दी हत्या, पहाड़ पर ले जाकर दबाया गला
वन विभाग की टीम लगातार इनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है। मवई की रेंजर साधना चौहान ने बताया कि बुधवार रात तक हाथियों की अंतिम लोकेशन कान्हा बफर क्षेत्र के साजल गान और सठिया के बीच दर्ज की गई थी। उन्होंने कहा कि टीम के सदस्य हाथियों की दिशा और संभावित गतिविधियों को लेकर पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रहे हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी तरह की क्षति या जनहानि से बचा जा सके।
कान्हा टाइगर रिजर्व के असिस्टेंट डायरेक्टर आशीष पांडे ने जानकारी दी कि बुधवार रात को हाथियों का यह झुंड फेन अभयारण्य क्षेत्र में देखा गया। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों के रुझान के आधार पर अनुमान है कि ये हाथी मवई या मोतीनाला क्षेत्र की ओर बढ़ सकते हैं। इस संभावना को ध्यान में रखते हुए वन विभाग की टीमें मौके पर तैनात की गई हैं।
ये भी पढ़ें- पहले मां को मार डाला, फिर कमरे में बंद होकर लाश के साथ बिताए 72 घंटे, पुलिस को बगल में सोता मिला
उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय ग्राम पंचायतों के माध्यम से ग्रामीणों को आग जलाकर रात में सतर्क रहने, खेतों और जंगलों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी गई है। साथ ही हाथियों की किसी भी गतिविधि की तुरंत सूचना नजदीकी वन अमले को देने के निर्देश जारी किए गए हैं। वन विभाग का कहना है कि अभी स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन हाथियों के आगे बढ़ने की दिशा को देखते हुए विभाग लगातार अलर्ट पर रहेगा। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और विभाग के निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

कमेंट
कमेंट X