{"_id":"661814e7b89e13c77703f0a9","slug":"madhya-pradesh-lok-sabha-election-satta-ka-sangram-will-be-held-in-mandla-on-friday-2024-04-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Satta Ka Sangram: आज MP के मंडला पहुंचेगा चुनावी रथ, चर्चा में जानेंगे किन मुद्दों पर जनता बना रही मतदान का मन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satta Ka Sangram: आज MP के मंडला पहुंचेगा चुनावी रथ, चर्चा में जानेंगे किन मुद्दों पर जनता बना रही मतदान का मन
अमर उजाला, न्यूज डेस्क, मंडला
Published by: दिनेश शर्मा
Updated Thu, 11 Apr 2024 10:20 PM IST
सार
Satta Ka Sangram: अमर उजाला का चुनावी रथ सत्ता का संग्राम आज यानी शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मंडला जिले में पहुंचेगा। यहां सुबह चाय पर चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर में युवाओं के मुद्दे जाने जाएंगे। वहीं, शाम को राजनीतिक दलों के नेता सवालों के जवाब देंगे।
विज्ञापन
मंडला में शुक्रवार को होगा 'सत्ता का संग्राम'
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अमर उजाला के चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' की शुरुआत नौ अप्रैल को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हुई। शुक्रवार (12 अप्रैल) को मंडला लोकसभा क्षेत्र में सत्ता का संग्राम होगा। यहां हम आप तक लोकसभा क्षेत्र की असल तस्वीर सामने रखेंगे। यहां के मतदाताओं की उम्मीदें क्या हैं और प्रत्याशी किन मुद्दों को लेकर वोटरों के बीच जा रहे हैं।
बता दें कि मंडला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का सियासी मिजाज थोड़ा अलग है। पिछली बार यहां से फग्गन सिंह कुलस्ते जीते थे, वे केंद्र में मंत्री बने। बाद में उन्हें विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर उतारा था, पर वे हार गए। अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा से फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस के ओंकारसिंह मरकाम से होगा। मंडला में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
मंडला में शुक्रवार को कब और कहां होंगे कार्यक्रम
चाय पर चर्चा (सुबह 8 बजे)
स्थान: नर्मदा घाट
स्थानीय संपर्क: आयुष
मोबाइलः 8982864647
युवाओं से बात (दोपहर एक बजे)
स्थान : रपता घाट
स्थानीय संपर्क: आयुष
मोबाइलः 8982864647
राजनीतिक दलों से चर्चा (शाम 5 बजे)
स्थान : रपता घाट
स्थानीय संपर्क: आयुष
मोबाइलः 8982864647
हर दिन जानेंगे नई लोकसभा सीट का मिजाज
चुनावी यात्रा के दौरान अमर उजाला का यह चुनावी रथ हर रोज नई लोकसभा सीट पर जाएगा। इस दौरान उस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से चाय पर चर्चा होगी। अनौपचारिक बातचीत में जनता के मुद्दों और उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी। हम युवाओं के बीच जाएंगे, जहां उनकी समस्याओं और उम्मीदों पर चर्चा करेंगे। नए भारत के नए मतदाताओं की सपनों की उड़ान को पंख कैसे लगेंगे, इस पर भी चर्चा करेंगे।
इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे
amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप 'सत्ता का संग्राम' से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। 'सता का संग्राम' से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।
Trending Videos
बता दें कि मंडला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का सियासी मिजाज थोड़ा अलग है। पिछली बार यहां से फग्गन सिंह कुलस्ते जीते थे, वे केंद्र में मंत्री बने। बाद में उन्हें विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने प्रत्याशी बनाकर उतारा था, पर वे हार गए। अब भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा से फग्गन सिंह कुलस्ते का मुकाबला कांग्रेस के ओंकारसिंह मरकाम से होगा। मंडला में 19 अप्रैल को मतदान होना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडला में शुक्रवार को कब और कहां होंगे कार्यक्रम
चाय पर चर्चा (सुबह 8 बजे)
स्थान: नर्मदा घाट
स्थानीय संपर्क: आयुष
मोबाइलः 8982864647
युवाओं से बात (दोपहर एक बजे)
स्थान : रपता घाट
स्थानीय संपर्क: आयुष
मोबाइलः 8982864647
राजनीतिक दलों से चर्चा (शाम 5 बजे)
स्थान : रपता घाट
स्थानीय संपर्क: आयुष
मोबाइलः 8982864647
हर दिन जानेंगे नई लोकसभा सीट का मिजाज
चुनावी यात्रा के दौरान अमर उजाला का यह चुनावी रथ हर रोज नई लोकसभा सीट पर जाएगा। इस दौरान उस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से चाय पर चर्चा होगी। अनौपचारिक बातचीत में जनता के मुद्दों और उनकी समस्याओं पर चर्चा होगी। हम युवाओं के बीच जाएंगे, जहां उनकी समस्याओं और उम्मीदों पर चर्चा करेंगे। नए भारत के नए मतदाताओं की सपनों की उड़ान को पंख कैसे लगेंगे, इस पर भी चर्चा करेंगे।
इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे
amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप 'सत्ता का संग्राम' से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। 'सता का संग्राम' से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।

कमेंट
कमेंट X