Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Mandla News: Video of a drunk teacher at a primary school in Mandla goes viral.
{"_id":"694417531aa09a5ed808e76c","slug":"drunk-teacher-in-classroom-sparks-outrage-over-education-system-in-mandla-mandla-news-c-1-1-noi1225-3748898-2025-12-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandla News: नशे में गुरुजी! कक्षा में तमाशा, मंडला के प्राथमिक स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: नशे में गुरुजी! कक्षा में तमाशा, मंडला के प्राथमिक स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: मंडला ब्यूरो Updated Sat, 20 Dec 2025 01:34 PM IST
Link Copied
मंडला जिले से सामने आई एक घटना ने सरकारी शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्राम पंचायत अहमदपुर के ग्वारीटोला स्थित प्राथमिक शाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने न सिर्फ विभागीय लापरवाही को उजागर किया है, बल्कि मासूम बच्चों के भविष्य को लेकर भी चिंता बढ़ा दी है।
वायरल वीडियो में स्कूल के शिक्षक, जिनका नाम महेश कुमार गोठरिया बताया जा रहा है, कथित तौर पर शराब के नशे में कक्षा के भीतर नजर आ रहे हैं। शिक्षक न तो बच्चों को पाठ्यक्रम से जुड़ा कोई विषय पढ़ा रहे हैं और न ही किताबों का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बजाय, बच्चों को फिल्मी गाने सिखाते और मनोरंजन कराते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस उम्र में बच्चों को अक्षर ज्ञान, गणित की बुनियाद और नैतिक संस्कार सिखाए जाने चाहिए, उसी उम्र में शिक्षा का मजाक बनता दिख रहा है।
वीडियो में शिक्षक की हालत साफ तौर पर असामान्य नजर आ रही है। उनकी भाषा, हाव-भाव और व्यवहार से नशे की आशंका और गहरी हो जाती है। यह दृश्य उस स्कूल की गरिमा को ठेस पहुंचाता है, जिसे समाज में शिक्षा का मंदिर कहा जाता है। ग्रामीणों और अभिभावकों के लिए यह दृश्य बेहद पीड़ादायक है, क्योंकि वे अपने बच्चों को बेहतर भविष्य की उम्मीद के साथ स्कूल भेजते हैं।
मामला तब और गंभीर हो गया, जब शिक्षक से शराब पीकर स्कूल आने और बच्चों को पढ़ाने को लेकर सवाल किया गया। आरोप है कि शिक्षक ने बेबाकी से यह कह दिया कि वह बिना शराब पिए पढ़ा नहीं सकते और नशे के बिना उनका दिमाग काम नहीं करता। यह बयान न केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि एक शिक्षक की भूमिका और जिम्मेदारी पर भी बड़ा प्रश्नचिह्न लगाता है।
यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की लापरवाही तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे शिक्षा तंत्र की निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठाती है। यदि नियमित निरीक्षण और सख्त अनुशासन होता, तो ऐसी स्थिति पैदा ही नहीं होती। अब निगाहें शिक्षा विभाग पर टिकी हैं कि वह इस मामले में क्या कार्रवाई करता है। क्या दोषी शिक्षक पर सख्त कदम उठाए जाएंगे, या फिर यह मामला भी अन्य मामलों की तरह समय के साथ ठंडे बस्ते में चला जाएगा, यह देखना बाकी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।