Ratlam News: ताल-जावरा हाईवे पर कोहरे के चलते हादसा, ट्रक के पिछले हिस्से में घुसी कार; तीन लोग घायल इलाज जारी
रतलाम जिले में बढ़ती ठंड और घने कोहरे का असर सड़क यातायात पर भी दिखने लगा है। ताल-जावरा हाईवे पर कोहरे के कारण कार-ट्रक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें डायल-112 की मदद से समय पर अस्पताल पहुंचाया गया।
विस्तार
दिल्ली सहित देश के कई हिस्सों के साथ-साथ रतलाम जिले में भी घना कोहरा छाने लगा है, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। कोहरे के कारण सड़क हादसों की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात जावरा हाईवे पर चंबल नदी के समीप एक कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा घुसी, जिससे कार में सवार तीन लोग घायल हो गए।
जिले में बीते एक सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। एक सप्ताह पहले जहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक था, वहीं पिछले पांच दिनों से यह 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है। बीते तीन-चार दिनों से आधी रात और सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है, जिसके चलते हादसों का खतरा बढ़ गया है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच 35 वर्षीय धर्मेंद्र पिता भारत सिंह, निवासी ग्राम लसूडिया, थाना दलौदा, जिला मंदसौर; 45 वर्षीय अर्जुन सिंह पिता दूना सिंह, निवासी गीता भवन रोड, मंदसौर; और 50 वर्षीय मुन्ना पिता सलीम शाह, निवासी जावरा, ताल-जावरा हाईवे से होकर जा रहे थे। इसी दौरान अत्यधिक धुंध के कारण चंबल नदी के राधानगरी क्षेत्र के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टकरा गई।
घनी धुंध के कारण नहीं दिखा रास्ता
हादसे में कार सवार तीनों लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर थाना ताल की एफआरवी आरटीएम-16 में तैनात डायल-112 वाहन को तत्काल मौके पर भेजा गया। डायल-112 के स्टाफ आरक्षक लोकेश पाटीदार एवं पायलट सैयद मेहमूद अली मौके पर पहुंचे। घायलों ने बताया कि घनी धुंध के कारण उन्हें आगे चल रहा ट्रक दिखाई नहीं दिया और कार उससे टकरा गई।
ये भी पढ़ें- MP: नववर्ष 2026 पर महाकाल मंदिर में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़, दर्शन व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खास इंतजाम
डायल-112 टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों घायलों को एफआरवी वाहन की मदद से शासकीय जिला चिकित्सालय ताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है। समय पर की गई कार्रवाई से घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा मिल सकी और उनकी जान बचाई जा सकी।

रतलाम के ताल-जावरा हाईवे पर ट्रक में पीछे से घुसी कार।

कमेंट
कमेंट X