{"_id":"691096f836245ab0a303ec38","slug":"major-theft-at-bjp-leaders-home-precious-jewellery-stolen-in-the-absence-of-family-who-had-gone-to-america-mandla-news-c-1-1-noi1225-3609269-2025-11-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: भाजपा नेता के घर बड़ी चोरी, अमेरिका गए परिवार की गैरमौजूदगी में उड़ाए कीमती जेवर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: भाजपा नेता के घर बड़ी चोरी, अमेरिका गए परिवार की गैरमौजूदगी में उड़ाए कीमती जेवर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Sun, 09 Nov 2025 08:20 PM IST
सार
मऊगंज जिले के डिड़ला गांव में बाइक टकराने के विवाद पर 17 वर्षीय किशोर ने घर से कट्टा लाकर दो राउंड फायरिंग की, जिससे गांव में दहशत फैल गई। पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लेकर कट्टा जब्त किया। आरोपी पहले भी गोलीकांड के एक मामले में फरार था।
विज्ञापन
भाजपा नेता के घर बड़ी चोरी, पुलिस ने की छानबीन
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में शनिवार रात अज्ञात चोरों ने भाजपा नेता और निवास मंडल के पूर्व अध्यक्ष यतीन्द्र मोहन विश्वकर्मा के घर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना उस समय हुई जब यतीन्द्र मोहन विश्वकर्मा अपने छोटे बेटे से मिलने अमेरिका गए हुए थे। इस बीच घर खाली था और चोरों ने इसी मौके का फायदा उठाया।
Trending Videos
रविवार सुबह मोहल्ले के लोगों ने घर का मुख्य ताला टूटा देखा तो उन्हें अनहोनी का शक हुआ। दरवाजा खुला देखकर उन्होंने तुरंत निवास पुलिस को सूचना दी। साथ ही, जबलपुर में रहने वाले यतीन्द्र मोहन विश्वकर्मा के बड़े बेटे को भी खबर दी गई, जो बाद में मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि चोरों ने घर में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे कीमती जेवरात और अन्य सामान की चोरी की है। प्रारंभिक जांच में एक सोने का मंगलसूत्र और कुछ अन्य आभूषण गायब बताए जा रहे हैं। हालांकि चोरी गए माल की पूरी जानकारी परिवार के लौटने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर जाली लगा रहे थे मजदूर, तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा; तीन की मौत
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने घर का निरीक्षण कर फॉरेंसिक टीम को बुलाया। टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है। चोरों को शायद पहले से मालूम था कि परिवार विदेश गया हुआ है। पुलिस आसपास के इलाके में पूछताछ कर रही है और संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह इलाका आमतौर पर शांत रहता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से आसपास अजनबी लोगों की आवाजाही देखी जा रही थी। पुलिस अब उन संकेतों के आधार पर भी जांच कर रही है। भाजपा नेता यतीन्द्र मोहन विश्वकर्मा के घर हुई इस चोरी की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और निगरानी कैमरों की जांच तेज करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया है।

भाजपा नेता के घर पर जांच करती पुलिस

कमेंट
कमेंट X