सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Mandla News ›   MP News 1,576 crore comes into account of 1.29 crore beloved sisters Ayurvedic and Excellence College Mandla

MP News: 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में आए 1,576 करोड़, मंडला में बनेगा आयुर्वेदिक और एक्सीलेंस कॉलेज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: अरविंद कुमार Updated Sat, 10 Feb 2024 06:06 PM IST
सार

मध्यप्रदेश के मंडला में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की 1.29 लाड़ली बहनों को कुल 1,576 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। साथ ही मंडला में आयुर्वेदिक और एक्सीलेंस कॉलेज शुरू करने की घोषणा भी की।

विज्ञापन
MP News 1,576 crore comes into account of 1.29 crore beloved sisters Ayurvedic and Excellence College Mandla
मंडला में सीएम मोहन यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को मंडला में कहा कि इस अंचल के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जनजातीय बहुल मंडला में आयुर्वेद महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा। इससे जिले को एलोपैथी चिकित्सा पद्धति वाले मेडिकल कॉलेज के साथ ही आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का भी लाभ मिलेगा। कोविड के समय आयुर्वेद का महत्व देखने को मिला था। तब आयुर्वेद के काढ़े ने नागरिकों को महामारी से बचाने का काम किया था। जल्द ही मंडला में एक्सीलेंस कॉलेज भी प्रारंभ किया जाएगा। इसकी शीघ्र शुरुआत होगी और आगामी सत्र से विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।

Trending Videos


मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शनिवार को मंडला के रानी दुर्गावती महाविद्यालय परिसर में प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1,576 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। साथ ही उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे 56.61 लाख हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये भी सिंगल क्लिक से ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मंडला में 134 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। साथ ही 12 पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों को भी प्रतीक स्वरूप लाभान्वित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन




जनजातीय बहुल मंडला जिले को कई सौगातें
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भूमि वीरांगनाओं की भूमि है। रानी दुर्गावती ने अपने बलिदान से भारत का मान और सम्मान बढ़ाया। इसी तरह राष्ट्र के लिए जीवन का यहां रानी अवंती बाई ने भी बलिदान किया। आज रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण यहां हुआ है। इसके पहले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अक्टूबर 2023 को रानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर उनके जीवन के विविध पहलुओं से परिचित करवाने वाले विशेष स्मारक के लिए जबलपुर में भूमिपूजन किया था। इसकी लागत 100 करोड़ रुपये है। इस क्षेत्र में श्रीअन्न का उत्पादन होता है। इसके उत्पादकों को लाभान्वित करने के लिए राज्य शासन ने किसानों को 10 रुपये प्रति किलो (एक हजार रुपये प्रति क्विंटल) अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। कोदो-कुटकी के उत्पादन को प्रोत्साहन देने की जरूरत है।  

लाड़ली बहनों का दिन है आज
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज लाड़ली बहनों का दिन है। प्रतिमाह प्राप्त हो रही सहायता राशि से बहनों की गृहस्थी को आसान बनाया गया है। शासन सबकी बेहतरी के लिए है। आज जहाँ लाड़ली बहनों को राशि प्राप्त हुई है, वहीं कई तरह की पेंशन के हितग्राहियों को भी लाभ मिल रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में बहनों को 450 रुपये प्रति हितग्राही गैस सिलेंडर की राशि दी गई है। बहनों को कुल 118 करोड़ रुपये की सब्सिडी दी जा चुकी है।



रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडला में वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके पूर्व मंडला अंचल की जनजातीय वर्ग की बहनों ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव का जनजातीय चित्रकला की तस्वीरें भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा कन्या पूजन से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने कहा कि रानी दुर्गावती की प्रतिमा के अनावरण जनभावनाओं का सम्मान है। यह रानी दुर्गावती के पराक्रम का ही उदाहरण था कि वे दोनों हाथों से तलवारें लेकर बाहरी आक्रमणकारियों से युद्ध करती रहीं।

यह विकास कार्य हुए प्रारंभ 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जिन छह कार्यों का लोकार्पण किया, उनमें मंडला जिले के नारायणगंज, नैनपुर विकासखंड में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 8 करोड़ 55 लाख के मार्ग और लोक निर्माण विभाग के मद से निवास एवं नारायणगंज विकासखंडों में 5 करोड़ 58 लाख के दो भवन शामिल हैं। जिन कार्यों का भूमिपूजन हुआ है, उनमें जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत बिछिया, बीजाडांडी, मवई, घुघरी, मंडला, नैनपुर और मोहगांव विकासखंडों के 30 करोड़ 12 लाख रूपए के 10 कार्य एवं लोक निर्माण विभाग के मद से मवई, नैनपुर, बिछिया, निवास, घुघरी, बीजाडांडी, नारायणगंज और मोहगांव विकासखंड के 9 करोड़ 26 लाख रुपये के 11 कार्य शामिल हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed