{"_id":"67ab434b575423dd270c7522","slug":"mp-news-jeetu-patwari-ultimatum-to-mandla-administration-big-thing-including-taking-action-against-ghughri-sdm-2025-02-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: मंडला प्रशासन को जीतू पटवारी का अल्टीमेटम, घुघरी SDM पर कार्रवाई सहित कही ये बड़ी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: मंडला प्रशासन को जीतू पटवारी का अल्टीमेटम, घुघरी SDM पर कार्रवाई सहित कही ये बड़ी बात
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: अरविंद कुमार
Updated Tue, 11 Feb 2025 06:02 PM IST
सार
मंडला प्रशासन को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अल्टीमेटम दिया है। साथ ही घुघरी एसडीएम पर कार्रवाई की मांग करते हुए कहा, नल जल योजना में 65 प्रतिशत भ्रष्टाचार हुआ है।
विज्ञापन
मंडला में जीतू पटवारी सहित कांग्रेसी नेता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले में घुघरी एसडीएम के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन कर प्रशासन से 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की मांग की। वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके पर जमकर निशाना साधा।
Trending Videos
मंडला के घुघरी क्षेत्र में हुई घटना ने राजनीतिक गर्मी पैदा कर दी है। इस घटना में एसडीएम और कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा के परिवार के बीच विवाद हुआ था। इस मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंडला में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और मंडला विधायक निवास से एक रैली के रुप में कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां कलेक्टर सुमेश मिश्रा और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में जीतू पटवारी ने इस मामले को गंभीरता से लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस बड़ा आंदोलन करेगी। वहीं, जीतू पटवारी ने कैबिनेट मंत्री संपतिया उइके पर जमकर निशाना साधा और कहा कि नल जल योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। कांग्रेस रैली में स्थानीय विधायक के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते नजर आए।

कमेंट
कमेंट X