सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Mandla News ›   Satta Ka Sangram in Mandla people says the area developed PM Modi gave houses to people

Satta Ka Sangram: मंडला में लोगों की मिली-जुली राय, चाय पर चर्चा में लोग बोले- गारंटी तो मोदी की ही चलेगी

न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला Published by: उदित दीक्षित Updated Fri, 12 Apr 2024 10:23 AM IST
सार

 Satta Ka Sangram: अमर उजाला का चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' आज मध्यप्रदेश के मंडला जिले में है। यहां सुबह लोंगों के साथ चाय पर चर्चा की गई। दोपहर में युवाओं से मुद्दे जाने जाएंगे और शाम को राजनीतिक दलों के नेता सवालों के जवाब देंगे। पढ़िए चाय पर चर्चा में क्या बोले लोग? 

विज्ञापन
Satta Ka Sangram in Mandla people says the area developed PM Modi gave houses to people
Satta Ka Sangram: मंडला में लोगों से चाय पर चर्चा। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अमर उजाला के चुनावी रथ 'सत्ता का संग्राम' की शुरुआत नौ अप्रैल को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से हुई। आज शुक्रवार को दिन भर मंडला लोकसभा क्षेत्र में सत्ता का संग्राम होगा। यहां भाजपा ने फग्गन सिंह कुलस्ते और कांग्रेस ने ओंकार सिंह मरकाम को चुनावी मैदान में उतार है। पढ़िए, सुबह मंडला बस स्टैंड के सामने लोगों के साथ चाय पर चर्चा की गई। जानिए, क्या बोले लोग? 

Trending Videos


बस स्टैंड के सामने दुकान चला रहे विक्की ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य हुए हैं। अगर, सरकार बनी रहेगी तो और भी विकास कार्य होंगे। बेरोजगारों को भी रोजगार मिला है। सरकार अच्छा काम कर रही है। सरकार की योजनाओं का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। 2014 से पहले यहां जो समस्याएं थी वो अब लगभग खत्म हो गईं हैं। बिजली भी भरपूर मिल रही है। यहां के लोग भाजपा प्रत्याशी फग्गन सिंह कुल्सते को पसंद कर रहे हैं, लेकिन वोट मोदी के नाम पर पड़ते हैं।  
विज्ञापन
विज्ञापन




एक अन्य युवा राहुल ने कहा कि क्षेत्र में विकास नहीं हो रहा है। जिले में लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। यहां इंडस्ट्री काफी हैं, लेकिन इनमें स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। इनमें लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि फग्गन सिंह कुलस्ते क्या कर रहे हैं, यह लोगों को नहीं पता है। वे विधानसभा चुनाव भी हार चुके हैं, इस बार उनके लिए राह आसान नहीं है। कुलस्ते छह बार यहां से सांसद बने हैं, लेकिन आप बस स्टैंड की हालत ही देख लीजिए, यहां क्या काम हुआ है। 

परुषराम सिंह जोगी ने कहा कि पहले की अपेक्षा क्षेत्र में काफी विकास हुआ है। मंडला से ट्रेन की सुविधा शुरू हुई है, रोड अच्छे हैं। ऐसा कोई मुद्दा नहीं है, जिससे जनता परेशान हैं। रोजगार को लेकर कहा जा रहा है कि यहां फैक्ट्री लगाई जाएगी, इससे रोजगार मिलेगा। अच्छे काम में समय लगेगा। अगर, यहां कोई फैक्ट्री लगती है तो क्षेत्र के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

जितेंद्र कछवा ने कहा कि आएंगे तो मोदी ही। हम कुलस्तेजी को वोट देंगे, लेकिन हम उन्हें नहीं देख रहे हैं। हम मोदी को देख रहे हैं। हमें पक्का मकान मिला है, राशन मिल रहा है। लाड़ली महिला योजना का लाभ भी मिल रहा है। कांग्रेस के समय में ऐसा नहीं था, मोदीजी के आने के बाद हमारे जीवन स्तर में सुधार आया है। भाजपा से जो भी खड़ा होगा उसे हम वोट देंगे। कांग्रेस की जिन राज्यों में सरकार में वहां वे कुछ क्यों नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी की गारंटी गारंटी नहीं है, गारंटी तो पीएम मोदी की ही चलेगी।

मंडला में आज के कार्यक्रम
युवाओं से बात (दोपहर एक बजे)
स्थान : रपता घाट 
स्थानीय संपर्क: आयुष   
मोबाइलः  8982864647

राजनीतिक दलों से चर्चा (शाम 5 बजे)
स्थान : रपता घाट
स्थानीय संपर्क: आयुष   
मोबाइलः  8982864647

इस विशेष कवरेज को आप यहां देख सकेंगे
amarujala.com, अमर उजाला के यूट्यूब चैनल और फेसबुक चैनल पर आप 'सत्ता का संग्राम' से जुड़े कार्यक्रम लाइव देख सकेंगे। 'सता का संग्राम' से जुड़ा व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में भी पढ़ सकेंगे।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed