{"_id":"68f5f30250e2ab503e02f2bf","slug":"two-bikes-collided-head-on-in-niwas-one-youth-died-another-seriously-injured-mandla-news-c-1-1-noi1225-3539766-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: निवास में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: निवास में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 04:42 PM IST
सार
निवास थाना क्षेत्र के बंदरिया तिराहे के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में ग्राम भरद्वारा निवासी 20 वर्षीय सोमनाथ मार्को की मौके पर मौत हो गई, जबकि डिंडौरी के रवि कुमार चौकसे गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
निवास में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर, एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर
विज्ञापन
विस्तार
जिले के निवास थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा निवास-मोहगांव मार्ग पर स्थित बंदरिया तिराहे के पास हुआ, जहां दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, ग्राम भरद्वारा निवासी 20 वर्षीय सोमनाथ मार्को अपनी बाइक से किसी काम से जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही दूसरी बाइक से उसकी भिड़ंत हो गई। दूसरी बाइक पर सक्का उमरिया जिला डिंडौरी निवासी रवि कुमार चौकसे सवार थे। टक्कर के बाद दोनों सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- ट्रक ने मां-बेटी को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत, पति की हालत गंभीर
मौके पर पहुंची निवास पुलिस और राहगीरों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निवास लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोमनाथ मार्को को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रवि कुमार चौकसे को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मंडला रेफर कर दिया गया।
हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि सोमनाथ अपने परिवार का इकलौता बेटा था और हाल ही में उसने पढ़ाई पूरी की थी। उसके असमय निधन से गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। निवास थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों बाइकों की तेज रफ्तार को हादसे की वजह माना जा रहा है। हालांकि, सटीक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

कमेंट
कमेंट X