{"_id":"692fbcc2305e901bdb04a933","slug":"young-man-dies-nephew-injured-in-road-accident-near-bhikhampur-mandla-news-c-1-1-noi1225-3695188-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandla News: भीखमपुर के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, छह साल का भांजा घायल; गांव में शोक की लहर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandla News: भीखमपुर के पास सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, छह साल का भांजा घायल; गांव में शोक की लहर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंडला
Published by: मंडला ब्यूरो
Updated Wed, 03 Dec 2025 11:55 AM IST
सार
मंडला के निवास थाना क्षेत्र में भीखमपुर गांव के पास मंगलवार को ऑटो और बाइक की भिड़ंत में युवक ओम प्रकाश यादव की मौत हो गई, जबकि उसका छह वर्षीय भांजा लकी यादव घायल हुआ है। दोनों मड़ई जा रहे थे। घायल का उपचार सीएचसी निवास में जारी है।
विज्ञापन
भीखमपुर के पास सड़क दुर्घटना घटित हुई, अस्पताल परिसर में मौजूद लोग।
विज्ञापन
विस्तार
मंडला जिले के निवास थाना क्षेत्र में मंगलवार को भीखमपुर गांव के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। उसके साथ यात्रा कर रहा छह साल का भांजा घायल हुआ है। दोनों रिश्तेदारी में मामा-भांजा बताए जा रहे हैं और किसी काम से मड़ई की ओर जा रहे थे। रास्ते में एक ऑटो से भिड़ंत होने पर हादसा हो गया।
बाइक से जोरदार टक्कर हो गई
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना निवास से कुंडम मार्ग पर हुई। बताया गया कि एक ऑटो सुखरी खरखरा की तरफ से सवारी लेने के लिए भीखमपुर की ओर बढ़ रहा था। उसी दौरान गांव के पास मोड़ के समीप उसकी सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे ओम प्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनकी मौके पर मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है
मृतक की पहचान सतपहरी रैयत के बंजर टोला निवासी 35 वर्षीय ओम प्रकाश यादव पुत्र रामलाल यादव के रूप में हुई। उनके साथ बाइक पर उनका भांजा लकी यादव था, जो करनपुरा गांव का रहने वाला है। घटना में लकी को हल्की चोटें आईं। उसे निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही
घटना की सूचना मिलने पर निवास पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से सड़क पर खड़े वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से भी बयान लिए जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि हादसा लापरवाही से हुआ या अचानक सामने से आए वाहन की वजह से।
ये भी पढ़े- MP News: एसआईआर सर्वे में जा रहे तीन BLO को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक अन्य के सीने में उठा दर्द; इलाज जारी
मंगलवार शाम होने के कारण ओम प्रकाश का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने अचानक हुए इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। गांव में भी घटना के बाद शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद प्रकरण आगे बढ़ाया जाएगा।
Trending Videos
बाइक से जोरदार टक्कर हो गई
जानकारी के अनुसार, दुर्घटना निवास से कुंडम मार्ग पर हुई। बताया गया कि एक ऑटो सुखरी खरखरा की तरफ से सवारी लेने के लिए भीखमपुर की ओर बढ़ रहा था। उसी दौरान गांव के पास मोड़ के समीप उसकी सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे ओम प्रकाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ ही देर में उनकी मौके पर मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है
मृतक की पहचान सतपहरी रैयत के बंजर टोला निवासी 35 वर्षीय ओम प्रकाश यादव पुत्र रामलाल यादव के रूप में हुई। उनके साथ बाइक पर उनका भांजा लकी यादव था, जो करनपुरा गांव का रहने वाला है। घटना में लकी को हल्की चोटें आईं। उसे निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया। उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही
घटना की सूचना मिलने पर निवास पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से सड़क पर खड़े वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों से भी बयान लिए जा रहे हैं ताकि पता चल सके कि हादसा लापरवाही से हुआ या अचानक सामने से आए वाहन की वजह से।
ये भी पढ़े- MP News: एसआईआर सर्वे में जा रहे तीन BLO को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, एक अन्य के सीने में उठा दर्द; इलाज जारी
मंगलवार शाम होने के कारण ओम प्रकाश का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम मेडिकल जांच के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने अचानक हुए इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। गांव में भी घटना के बाद शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई के बाद प्रकरण आगे बढ़ाया जाएगा।