सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Two passengers from Mandsaur died, three injured and two safe in the landslide at Vaishno Devi

Mandsaur News: वैष्णोदेवी में हुए भूस्खलन में मंदसौर के दो भक्तों की मौत, तीन घायल; पूरे गांव में पसरा मातम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मंदसौर Published by: मंदसौर ब्यूरो Updated Thu, 28 Aug 2025 04:54 PM IST
विज्ञापन
सार

मंदसौर जिले के भीलखेड़ी गांव के सात श्रद्धालु वैष्णोदेवी दर्शन को गए थे। कटरा मार्ग पर भूस्खलन में फकीरचंद और रतनबाई की मौत हो गई, तीन घायल हुए जबकि दो सकुशल हैं। गांव में शोक की लहर है। डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने दुख जताया और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

Two passengers from Mandsaur died, three injured and two safe in the landslide at Vaishno Devi
वैष्णोदेवी में हुए हादसे के बाद मृतकों के घर पहुंची पुलिस प्रशासन की टिम
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ विधानसभा के छोटे से गांव भीलखेड़ी में बुधवार से मातम का माहौल है। गांव के सात श्रद्धालु माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए रवाना हुए थे, लेकिन जम्मू के कटरा मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे में उनमें से दो की मौत हो गई, तीन घायल हो गए जबकि दो यात्री सकुशल है। इस हृदय विदारक घटना की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।

loader
Trending Videos


ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27% आरक्षण देने के लिए सभी दल एकजुट, सीएम बोले-सर्वदलीय संकल्प पारित किया
विज्ञापन
विज्ञापन


जानकारी के अनुसार 23 अगस्त को भीलखेड़ी से सात श्रद्धालु पिपलिया स्टेशन से ट्रेन द्वारा यात्रा पर रवाना हुए थे। इनमें फकीरचंद पिता गौतम गुर्जर (50), उनकी पत्नी सोहनबाई (47), रतनबाई पति भगतराम गुर्जर (65), देवीलाल पिता भगतराम (45), ममता पति समरथ गुर्जर (30), परमानंद पति गंगाराम (29) और अर्जुन पिता नाथुलाल (28) शामिल थे। परिजन बताते हैं कि सभी लोग बहुत उत्साहित थे और घर से बड़े हर्षाेल्लास के साथ रवाना हुए थे। पूरे गांव ने उन्हें माता के दर्शन कर लौटने की शुभकामनाएं दी थीं। शुरुआत में परिजन लगातार फोन पर यात्रियों से संपर्क में बने रहे, लेकिन मंगलवार को अचानक मोबाइल से संपर्क टूट गया। शाम को सूचना मिली कि अर्धकुमारी के पास भूस्खलन हुआ है, जिसमें कई श्रद्धालु दब गए। देर रात पुष्टि हुई कि भीलखेड़ी के श्रद्धालु भी इस हादसे में शामिल हैं। बारिश के चलते मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुमारी के पास पहाड़ी खिसक गई। इस दौरान वैष्णोदेवी से लौट रहे श्रद्धालु मलबे की चपेट में आ गए। हादसे में कुल ’32 लोगों की मौत और 20 के घायल’ होने की खबर है।

ये भी पढ़ें- सीएम मोहन यादव का कांग्रेस पर हमला, लाडली बहनों के अपमान पर भड़के, बोले- 'जनता माफ नहीं करेगी'

शव लेने रिश्तेदार हुए रवाना
गांव के निवासी व मल्हारगढ़ जनपद सदस्य अर्जुन गुर्जर ने बताया खबर मिलते ही गांव में सन्नाटा पसर गया। रिश्तेदार और ग्रामीण शोकाकुल परिवारों के घर पहुंचने लगे। हर आंख नम हो उठी। घायलों व मृतकों के रिश्तेदार यहां से जम्मू के लिए रवाना हो चुके हैं। इधर प्रशासन द्वारा जारी जानकारी में फकीरचंद और रतनबाई की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं सोहनबाई, देवीलाल और ममता घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज कटरा के अस्पताल में जारी है। जो दो व्यक्ति लापता थे उन्होंने बुधवार को परिजनों से संपर्क किया इनमें परमानंद और अर्जुन शामिल हैं जो शकुशल है।  

घटना पर डिप्टी सीएम ने जताया दुःख
क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि वैष्णोदेवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन हादसे में हमारी मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भीलखेड़ी के दर्शनार्थियों के हताहत होने की जानकारी प्राप्त हुई है। ग्राम भीलखेड़ी से गुर्जर समाज के तीर्थयात्री माता वैष्णोदेवी के दर्शनों हेतु ट्रेन से 23 अगस्त को रवाना हुए थे। इनमें तीन यात्रियों की दुखद मृत्यु का समाचार प्राप्त हुआ है। तीन यात्री घायल है। हादसा दुखद है और परिवारजन पर वज्रपात है। मैं दिवंगतों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना माता वैष्णोदेवी से करता हूं। घटना को लेकर मेरी मंदसौर कलेक्टर एवं जम्मू कश्मीर प्रशासन से चर्चा हुई है। हम हरसंभव मदद के लिए तत्पर हैं।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed