{"_id":"66f41ea17a5a756cdf0d7aea","slug":"morena-bike-riding-miscreants-looted-iphone-mobile-of-sub-inspector-of-sp-office-video-viral-2024-09-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"गजब हो गया भाई: मुरैना में बदमाशों ने एसपी ऑफिस के सब-इंस्पेक्टर का मोबाइल ही लूट लिया, वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गजब हो गया भाई: मुरैना में बदमाशों ने एसपी ऑफिस के सब-इंस्पेक्टर का मोबाइल ही लूट लिया, वीडियो वायरल
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 25 Sep 2024 08:01 PM IST
सार
घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को दी, जिस पर पुलिस ने काफी बदमाशों को पकड़ने के लिए काफी हाथ पैर मारे, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
विज्ञापन
पुलिस और पीछे बाइक सवार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना शहर में सिटी कोतवाली थाने के अंतर्गत धर्मइन होटल के पास घर जा रहे पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ सब इंस्पेक्टर का दो बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम हाथ से आईफोन मोबाइल लूटकर भाग निकले। सब इंस्पेक्टर द्वारा शोर मचाया गया, लेकिन तब तक बदमाश तेज गति से निकल कर अदृश्य हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को दी, जिस पर पुलिस ने काफी बदमाशों को पकड़ने के लिए काफी हाथ पैर मारे, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
Trending Videos
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदस्थ सब इंस्पेक्टर जय अरोरा परिजनों के लिए माधोपुरा पुलिया से सोडा वाटर लेने गए थे। जब वो वापस पैदल अपने घर सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में जा रहे थे और मोबाइल उनके हाथ में था, तभी पीछे से मौका देखते हुए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मार कर आईफोन मोबाइल लूट लिया और तेज गति से बाइक पर भाग निकले।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया जा रहा है कि बदमाश जो मोबाईल लूटकर ले गए हैं, उसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपये बताई जा रही है। उसके बाद जय अरोरा ने शोर मचाया, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के तत्काल बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारी को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो युवक बाइक से जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिनकी पुलिस पहचान करने में लगी हुई है। शहर में जब पुलिस कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगा। घटना का वीडियो आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले काफी समय से शहर के अंदर इसी प्रकार की लूट की वारदातें लगातार हो रही है, लेकिन पुलिस का भय बदमाशों में कहीं दिखाई नहीं दे रहा।

कमेंट
कमेंट X