{"_id":"667c1979e8fd4827330f31a1","slug":"morena-cows-were-killed-and-beef-was-kept-in-house-accused-house-was-demolished-with-bulldozer-2024-06-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Morena News: गोवंश की हत्या कर घर में रखा था गोमांस, आरोपियों का घर बुलडोजर से ढहाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Morena News: गोवंश की हत्या कर घर में रखा था गोमांस, आरोपियों का घर बुलडोजर से ढहाया
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, मुरैना
Published by: अरविंद कुमार
Updated Wed, 26 Jun 2024 07:07 PM IST
सार
गोवंश की हत्या कर घर में गोमांस रखने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। प्रशासन ने आरोपियों का घर बुलडोजर से ढहा दिया।
विज्ञापन
आरोपियों के घर चला बुलडोजर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मुरैना में गोवंश हत्या के दो आरोपियों के घर बुधवार को पुलिस ने बुलडोजर चला दिया। पुलिस प्रशासन का अमला नूराबाद की बंगाली कॉलोनी पहुंचा। जहां तीन घंटे में आरोपी जफ्फार खान और असगर खान के घर के अवैध निर्माण को तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में नौ लोगों को आरोपी बनाया, इसमें से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, तीन अभी भी फरार हैं।
Trending Videos
बता दें कि नूराबाद थाना प्रभारी ओपी रावत ने बताया है कि बंगाली कॉलोनी में 21 जून को बजरंग दल ने एक घर में गोमांस रखा होने की शिकायत की थी। लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर नेशनल हाइवे पर जाम किया। उसके बाद पुलिस ने आरोपी जफ्फर खान, असगर खान और शमी अफसर सहित अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर जांच की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
21 जून को बंगाली कॉलोनी में रहने वाला दिलीप सिंह गुर्जर थाने पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि कॉलोनी के ही एक घर में कुछ लोगों ने गोकशी की है। उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन पर जानलेवा हमला किया है। पुलिस मौके पर पहुंची और घर में एक बोरी में गोमांस रखा हुआ मिला। ऐसे में गोसेवकों ने वहां पहुंचकर हंगामा किया और उसके बाद पुलिस ने इन सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। उसके बाद प्रशासन ने इन आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाकर उनके मकानों को ध्वस्त कर दिया।

कमेंट
कमेंट X